New Delhi, 13 अक्टूबर . ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया है. इससे प्रदेश में 14,000 हाई-वैल्यू नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने Monday को यह जानकारी दी.
राज्य के मंत्री के अनुसार, यह तमिलनाडु में इंजीनियरिंग नौकरियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है और इससे तमिलनाडु के इलेक्ट्रॉनिक्स और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलेगा.
राजा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “तमिलनाडु में अब तक की सबसे अधिक इंजीनियरिंग जॉब्स. फॉक्सकॉन ने तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपए निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है और इससे 14,000 हाई वैल्यू नौकरियां पैदा होंगी. इंजीनियरर्स तैयार रहें.”
राजा ने कहा कि इस निवेश के जरिए फॉक्सकॉन तमिलनाडु में अगले चरण की वैल्यू एडेड मैन्युफैक्चरिंग, आरएंडडी इंटीग्रेशन, एआई-संचालित एडवांस टेक्नोलॉजी ऑपरेशन लेकर आएगी.
उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन के India में प्रतिनिधि रॉबर्ट वू ने तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन से मुलाकात की और राज्य में कंपनी की निवेश योजनाओं के बारे में बताया.
कंपनी के विकास कार्यों को सहयोग देने के लिए, तमिलनाडु की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी गाइडेंस India में पहला फॉक्सकॉन डेस्क स्थापित करेगी.
Union Minister ने कहा कि यह डेस्क परियोजनाओं के सुचारू संचालन और मिशन-मोड क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा, और इसे “द्रविड़ मॉडल 2.0” की दिशा में एक कदम बताया.
यह घोषणा रॉबर्ट वू द्वारा पिछले Sunday को Bengaluru में कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया से मुलाकात के बाद की गई है.
उस बैठक के दौरान, उन्होंने कर्नाटक में फॉक्सकॉन की उपस्थिति को मजबूत करने और मैन्युफैक्चरिंग एवं टेक्नोलॉजी सहयोग में नए अवसरों की खोज के तरीकों पर चर्चा की.
फॉक्सकॉन वर्तमान में तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में सक्रिय है, और ये नई योजनाएं India में कंपनी के बड़े विस्तार का संकेत देती हैं.
–
एबीएस/
You may also like
एक ही सरकारी योजना का पति-पत्नी दोनों ले रहे हैं लाभ, अब लाखों लोगों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में मोदी सरकार
Petrol Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े राज्यों में आज इतनी तय हुई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 189 अंक की बढ़त के साथ कर रहा कारोबार
इस दीवाली 4 राशि वालों की बदलेंगी किस्मत, पैसों की होगी भरमार!
इस बार भव्य होगी दिल्ली की दिवाली, दो लाख दीये जलाएगी सरकार, ड्रोन शो और लेजर प्रोजेक्शन से सजेगा आयोजन