धारवाड़, 21 अक्टूबर . स्वच्छ India अभियान के तहत ‘हर घर शौचालय’ योजना ने देशभर में स्वच्छता को बढ़ावा देने का वादा किया था, लेकिन कर्नाटक के धारवाड़ में इसकी हकीकत निराशाजनक है. हुबली-धारवाड़ नगर निगम (एचडीएमसी) द्वारा लगभग 20 साल पहले बनाए गए सार्वजनिक शौचालय आज भी अप्रयुक्त और जर्जर पड़े हैं.
करदाताओं के पैसे से बने ये शौचालय एक दिन भी इस्तेमाल नहीं हुए, जिससे स्थानीय लोग और स्वच्छता के प्रति जागरूकता सवालों के घेरे में है.
एचडीएमसी के 82 वार्डों में दो दशक पहले कई सार्वजनिक शौचालय बनाए गए थे. इन शौचालयों को पे-एंड-यूज मॉडल के तहत संचालित करने की योजना थी, लेकिन यह योजना कभी साकार नहीं हुई. नतीजा, ये शौचालय आज ढहने की कगार पर हैं. स्थानीय निवासी दीवान ने बताया, “इन शौचालयों का रखरखाव कभी नहीं हुआ. लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं, जबकि ये सुविधाएं बेकार पड़ी हैं.”
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पुराने शौचालयों की मरम्मत के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी, लेकिन यह प्रक्रिया बार-बार अधूरी रह जाती है. नगर आयुक्त रुद्रेश ने कहा, “हम मरम्मत के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन निरीक्षण और तबादलों के कारण देरी होती है.”
इस बीच, निगम का ध्यान आधुनिक पोर्टेबल शौचालयों पर है, जिन्हें आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है. हालांकि, पुराने शौचालयों की उपेक्षा और बर्बादी जनता के टैक्स के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होगी, ऐसी योजनाएं कागजों तक ही सीमित रहेंगी. स्वच्छ India अभियान का लक्ष्य हर घर और समुदाय को शौचालय सुविधा प्रदान करना था, लेकिन धारवाड़ जैसे क्षेत्रों में यह सपना अधूरा है.
कई स्थानीय लोगों का कहना है कि रखरखाव और नियमित निरीक्षण के अभाव में ऐसी परियोजनाएं विफल हो रही हैं. यह स्थिति न केवल स्वच्छता के प्रति उदासीनता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि जनता का पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है. अगर हर नया अधिकारी पुरानी समस्याओं को अनदेखा करता रहेगा, तो स्वच्छ India का सपना धारवाड़ में हकीकत से कोसों दूर रहेगा.
–
एससीएच/वीसी
You may also like
गौशाला में भगवान गोवर्धन की अद्भुत प्रतिमा, सीएम मोहन यादव ने बनाने वाली बालिका के लिए इनाम की घोषणा की
सिर्फ मुस्तफा ही नहीं... पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर लग चुके हैं आरोप, कुछ जेल में, कईयों पर चल रहे हैं केस
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन पर विशेष ध्यान दे रहा
धर्मगुरु दलाई लामा ने जापान की नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ताकाइची को दी बधाई
रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई को दी करोड़ों की सौगात