अगली ख़बर
Newszop

सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों वाले फैसले पर खुलकर बोलीं उर्वशी ढोलकिया, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Send Push

Mumbai , 9 नवंबर . Actress उर्वशी ढोलकिया ने social media पर आवारा कुत्तों के लिए Supreme court के नए आदेश को लेकर अपनी राय रखी. पोस्ट में उन्होंने अपनी प्रमाणिकता पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया.

उर्वशी ने साफ कहा कि वे कभी सिर्फ पॉपुलैरिटी के लिए कुछ पोस्ट नहीं करतीं. उन्होंने आवारा कुत्तों के लिए Supreme court के नए आदेश पर अपनी राय रखी. उर्वशी ने लिखा, “इंडीज (जिन्हें दुनिया आवारा कहती है) के लिए Supreme court के नए आदेश के बारे में मेरे पोस्ट को लेकर मेरी सच्चाई और प्रमाणिकता पर सवाल उठाने वालों को आपके निगेटिव शब्दों का जवाब!!”

उर्वशी ने आगे लिखा, “अगर आपने मुझे या मेरे परिवार को सचमुच जानने का फैसला किया होता (जो कि आप स्पष्ट रूप से नहीं करते), तो आपकी नकारात्मकता और तुच्छ विचार जायज होते.”

Actress ने अपने परिवार का पक्ष रखते हुए कहा, “मेरा परिवार हमेशा से इंडीज को प्यार करता रहा है, चाहे वे कुत्ते हों या बिल्लियां और हमें इस पर बहुत गर्व है! हमने हमेशा इंडीज के लिए गोद लेने की अपील की है और हम ऐसा करते रहेंगे.”

ट्रेंड के पीछे भागने से इनकार करते हुए उर्वशी ने साफ किया, “मैंने कभी सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट करने के चलन का पालन नहीं किया और न ही मेरा ऐसा करने का कोई इरादा है. मैं जब बोलना होता है, तब बोलती हूं और आज मैं ठीक यही कर रही हूं.”

ट्रोलर्स को नसीहत देते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे विचारों पर सवाल उठाने से पहले, आप लोग खुद को आईने में देखकर खुद से पूछते हैं कि आपने इन बेजुबानों के लिए क्या किया है?” तो अपना समय बर्बाद करने के बजाय, जाइए और खुद कुछ नेक काम कीजिए. गोद लीजिए. थोड़ी इंसानियत दिखाइए.”

पोस्ट के साथ एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उर्वशी पिछले साल शूटिंग के दौरान इंडीज को प्यार दिखाने की अपील कर रही हैं. उन्होंने लिखा, “आखिरी वीडियो पिछले साल की है, जब मैं शूटिंग सेट पर थी. यह उन लोगों के लिए है जो सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं.”

Supreme court ने 7 नवंबर को एक अहम फैसला सुनाया. अदालत ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि स्कूलों, अस्पतालों, खेल परिसरों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को हटाकर नजदीकी शेल्टर्स में भेजा जाए. स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन के बाद इन्हें उसी जगह वापस नहीं छोड़ा जाएगा. यह फैसला डॉग बाइट्स और रेबीज के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया.

एमटी/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें