Mumbai , 4 अक्टूबर . मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ फैंस के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं. नेहा ने Saturday को social media पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि वह ‘कोका-कोला’ गाने का नया वर्जन लेकर आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ ने फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्ट साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कोका कोला-2 जल्द ही आने वाला है.”
तस्वीरों में नेहा भाई टोनी और जूनियर के साथ नजर आ रही हैं. नेहा एक शानदार लग्जरी कार पर स्टाइलिश पोज दे रही हैं, जबकि उनके दोनों तरफ भाई टोनी कक्कड़ और छोटा जूनियर खड़े हैं.
नेहा ने कैप्शन में लिखा, “कोका कोला-2 जल्द ही आने वाला है.”
यह पोस्ट देख फैंस गाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “अब होगी पार्टी.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “नए गाने के लिए बहुत उत्साहित हैं.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये दीवाली कोका-कोला-2 वाली.”
इस नए वर्जन में टोनी कक्कड़ ने कम्पोजिंग, प्रोडक्शन और लिरिक्स का जिम्मा संभाला है. फैंस को उम्मीद है कि उनका क्रिएटिव टच हमेशा की तरह इस बार भी धमाकेदार रहेगा. डायरेक्शन का दमदार काम ‘इनफ्लिक्ट’ ने संभाला है.
बता दें, सॉन्ग ‘कोका-कोला’ पहले टोनी कक्कड़ ने रैपर यंग देसी के साथ मिलकर बनाया था, जिसके बाद यह काफी वायरल हुआ था. इसके बाद इसे 2019 में फिल्म ‘लुक्का-छुप्पी’ में नए वर्जन में रिलीज किया गया था. गाने को नेहा और टोनी कक्कड़ ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसके लिरिक्स टोनी और मैलो-डी ने मिलकर लिखे थे. वहीं टोनी ने संगीतबद्ध भी किया था. रैपिंग का काम यंग देसी ने किया था. अब यह गाना फैंस की उम्मीदों को पूरा करने को बेताब है.
‘कोका कोला’ का पहला वर्जन रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हुआ था. नेहा और टोनी की जोड़ी ने तब से लेकर अब तक कई हिट्स दिए, जैसे ‘मिले हो तुम’ और ‘खुदा भी जब’, लेकिन ‘कोका कोला’ की पॉपुलैरिटी बेमिसाल है.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
Jyotish Tips- शरद पूर्णिमा के दिन जन्में बच्चे होते हैं खास, जानिए इनके बारे में
Gneneral Facts- क्या आपको पता हैं किस देश में निकलता हैं सूरज, जानिए पूरी डिटेल्स
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के` लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
Travel Tips- चांद पर जाने में लगता हैं इतना समय, क्या आप जाना चाहेंगें
Health Tips- मुंह बंद करके खाना खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारें में