बीजिंग, 7 नवंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ शीर्षक सिलसिलेवार कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम पूरी तरह से दिखाता है कि चीन के विशाल बाजार में अवसर हमेशा से मौजूद हैं और दुनिया के लिए चीन का द्वार और अधिक व्यापक रूप से खुलेगा. चीन अवसर साझा करने और समान विकास करने में विभिन्न देशों का स्वागत करता है.
ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम में सक्रियता से आयात का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

मप्र में मुस्कान विशेष अभियान के तहत 6 दिन में 314 से अधिक बालिकाएं सकुशल दस्तयाब

भगवत गीता से मिलती है कर्तव्य, आत्मज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलने की सीखः राजेन्द्र शुक्ल

अ.भा.कालिदास समारोह का समापन, राष्ट्रीय चित्र एवं मूर्तिकला के पुरस्कार वितरित

राजस्थान की मधु राव: सोशल मीडिया पर छाई नवविवाहिता

रंगदारी मांगने और बम विस्फोट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार




