कोलकाता, 3 सितंबर . केंद्र सरकार द्वारा बीमा प्रीमियम पर लगाए गए टैक्स को वापस लेने के फैसले के बाद ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस कदम को जनता की जीत करार दिया है. पार्टी ने इसे एक “मजबूरी में लिया गया निर्णय” बताया और कहा कि जब तक जनता दबाव नहीं बनाती, तब तक यह सरकार लोगों की नहीं सुनती.
टीएमसी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए कहा गया, “यह आम लोगों की जीत है. यह सरकार तब तक कुछ नहीं सुनती जब तक मजबूर न हो जाए.”
टीएमसी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की Chief Minister और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर पहले दिन से ही केंद्र को चेताया था.
पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा गया, “ममता बनर्जी ने वित्त मंत्री को साफ शब्दों में बताया था कि बीमा प्रीमियम पर टैक्स लगाना अमानवीय, जनविरोधी और आम लोगों को संकट की घड़ी में आर्थिक तबाही के मुंह में धकेलने जैसा है.”
टीएमसी ने कहा, “हम हर ऐसे जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, चाहे वह संसद हो या सड़क.”
बता दें कि सरकार ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी घटाने का फैसला लिया है. अब व्यक्तिगत इंश्योरेंस पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है.
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया. जीवन रक्षक दवाओं में ओनासेमनोजेन अबेपार्वोवेक, एस्किमिनिब, मेपोलिज़ुमाब, पेगीलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन, डाराटुमुमाब, डाराटुमुमैब उपचर्म, टेक्लिस्टामैब, अमिवंतामब, एलेक्टिनिब, रिस्डिप्लाम, ओबिनुटुज़ुमैब, पोलाटुज़ुमैब वेडोटिन, एंट्रेक्टिनिब, एटेजोलिज़ुमाब, स्पेसोलिमैब, वेलाग्लूसेरेज अल्फा, एगल्सिडेस अल्फा, रुरियोक्टोकॉग अल्फा पेगोल, इडुरसल्फेटेज, एल्ग्लूकोसिडेस अल्फा, लैरोनिडेस, ओलिपुडेस अल्फा, टेपोटिनिब, एवेलुमैब, एमिसिज़ुमाब, बेलुमोसुडिल, मिग्लस्टैट, वेलमनसे अल्फा, एलिरोक्यूमैब, एवोलोकुमाब, सिस्टामाइन बिटार्ट्रेट, सीआई-अवरोधक इंजेक्शन और इंक्लिसिरन शामिल हैं.
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रोटियों पर कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा. रोटी हो या पराठा या भारतीय ब्रेड, इन चीजों पर जीएसटी शून्य होगा. जिन वस्तुओं पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है, उनमें खाखरा, चपाती या रोटी, दूध, ब्रेड, छेना और पनीर शामिल हैं.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Health Tips- डेंगू होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता हैं खतरनाक
Nostradamus: भारत बनेगा विश्व गुरु, होगा दुनिया में बोलबाला, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां फिर चर्चा में
सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
Swapna Shastra- सपनों में दिखाई देने वाली ये चीजें देती हैं अच्छे दिन आने के संकेत, जानिए इनके बारे में
Suryakumar: क्या हार्दिक पांड्या की तरह सूर्यकुमार ने भी बदल ली अपनी हेयरस्टाइल, फोटों देख आप भी...