गुरदासपुर, 1 नवंबर . पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया. बीएसएफ ने विभिन्न अभियानों में हथियार, गोलियां, ड्रोन और नशीला पदार्थ बरामद किया, जबकि एक भारतीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
बीएसएफ के अनुसार, यह कार्रवाई इंटेलिजेंस-आधारित समन्वित अभियानों की श्रृंखला के तहत की गई.
गुरदासपुर जिले में बीएसएफ और पंजाब Police की संयुक्त कार्रवाई में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, फिरोजपुर जिले में की गई एक अन्य कार्रवाई में 16 जिंदा कारतूस और एक तलवार जब्त की गई.
बीएसएफ ने बताया कि Saturday अमृतसर बॉर्डर क्षेत्र में एक ड्रोन बरामद किया गया, जो सीमा पार से India में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को पकड़ा, जिसके साथ से 550 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल व मैगजीन बरामद हुई. माना जा रहा है कि यह ड्रोन Pakistan की ओर से तस्करी के लिए भेजा गया था.
बीएसएफ ने कहा कि इन त्वरित और समन्वित कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि बल सीमापार तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बीएसएफ के जवान सीमावर्ती इलाकों में चौकसी के साथ तैनात हैं. हमारी प्राथमिकता है कि पंजाब की सीमाओं पर शांति, सुरक्षा और नशा-मुक्त वातावरण बनाए रखा जाए.
इससे पहले, Friday को पंजाब के फिरोजपुर से बीएसएफ के जवानों ने एक Pakistanी घुसपैठिये को धर दबोचा था. आरोपी फिरोजपुर के जलालाबाद के पास भारत-Pakistan अंतर्राष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार करके आया था.
घुसपैठिए की पहचान Pakistan के शकरगढ़ जिले की नारोवाल तहसील के निवासी के रूप में हुई. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लाखा के बेहराम Police स्टेशन को सौंप दिया गया.
इसी तरह, बीएसएफ के जवानों ने Thursday को Rajasthan के जैसलमेर जिले में भारत-Pakistan सीमा के पास घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं. सूत्रों के अनुसार, बिहार के अररिया जिले का निवासी मोहम्मद इकबाल (लगभग 40) नामक व्यक्ति को मुरार सीमा क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने नियमित गश्त के दौरान पकड़ा. कथित तौर पर वह प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहा था.
–
पीएसके
You may also like

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा शतक से चूकीं, जेमिमा भी आउट हुईं

'प्लेयर ऑफ द मैच' अर्शदीप ने साबित की अपनी उपयोगिता, पिछले 2 मैचों में नहीं मिला था मौका

IND W vs SA W: फाइनल में भी फूटी किस्मत! हरमनप्रीत कौर ने बनाया अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

बाबा वेंगा की सनसनीखेज भविष्यवाणी: 2025 के आखिरी 2 महीनों में इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, 2026 तक बरसेगा धन!

आखिर कब हटेगा दहिसर टोल नाका? मामले में NHAI ने ली एंट्री, प्रताप सरनाईक ने बताई तारीख, जानें सबकुछ




