चंडीगढ़, 3 अक्टूबर . पंजाब में पहली बार विशेष सत्र विधानसभा परिसर से बाहर आयोजित होने जा रहा है. यह विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जाएगा. मौका है श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का, जिसे लेकर पंजाब Government बड़े स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अक्टूबर को श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है. यह पहली बार होगा जब विधानसभा सत्र विधानसभा भवन से बाहर आयोजित किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर 23 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 23 से 25 अक्टूबर तक श्री आनंदपुर साहिब में बड़ा समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, कीर्तन, विचार गोष्ठियां और ऐतिहासिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी. 25 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में अरदास की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 1 नवंबर से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे, जिनमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, शिक्षाओं और बलिदान की झलक दर्शाई जाएगी. इसके अलावा 18 नवंबर को श्रीनगर में गुरुद्वारा छठी पातशाही में एक विशेष समागम होगा और 19 नवंबर को श्रीनगर और पंजाब से एक धार्मिक यात्रा की शुरुआत होगी.
मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि इस दौरान पूरे पंजाब में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे. साथ ही करीब 3.5 लाख पौधे लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा, कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि तैयारियां शुरू हो गई हैं. Chief Minister भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारी की जा रही है.
हरजोत बैंस ने कहा कि इस पूरे आयोजन का उद्देश्य युवाओं और आम जनता को श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, साहस और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दिए गए योगदान से अवगत कराना है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
Multibagger Stocks: 100 रुपये से कम के 'रॉकेट'... 6 महीने में 263% तक का धमाकेदार रिटर्न, इन 4 शेयरों ने किया मालामाल
कोरबा : एसईसीएल, सीडब्लयूएस कोरबा में कोल इंडिया की प्रथम पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित स्टोर यूनिट का शुभारंभ
दून के बासमती चावल की नई श्रृंखला लॉन्च
दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर्स की 'गंदी हरकत', वीडियो वायरल होने के बाद बवाल, प्रिंसिपल सहित 5 सस्पेंड
भारतीय शादियों में दहेज की उम्मीद: रेडिट उपयोगकर्ता ने साझा किया चौंकाने वाला अनुभव