मदुरै, 4 अक्टूबर . तमिलनाडु के विश्वप्रसिद्ध मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. Friday को एक ईमेल के जरिए डीजीपी कार्यालय को मंदिर में बम होने की सूचना दी गई, जिसके बाद मदुरै Police ने मंदिर परिसर में तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, जांच के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और यह धमकी फर्जी पाई गई.
जानकारी के मुताबिक, यह ईमेल Saturday सुबह डीजीपी कार्यालय को प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि मीनाक्षी अम्मन मंदिर में बम लगाया गया है. सूचना मिलते ही मदुरै शहर की Police, बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग्स की टीम मौके पर पहुंची.
चूंकि इन दिनों परीक्षा अवकाश चल रहा है और आज प्रदोषम भी थी, इसलिए सुबह से ही मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. इस बीच अचानक बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा बलों ने तुरंत मंदिर परिसर को चारों ओर से घेर लिया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर हटाकर तलाशी अभियान शुरू किया.
बम निरोधक दस्ते ने अम्मन और स्वामी (मुख्य देवता) के गर्भगृह, स्वर्ण ध्वज स्तंभ, अन्नदानम हॉल और थेप्पाकुलम (मंदिर तालाब) समेत पूरे परिसर की जांच की. इसके अलावा, मंदिर के चारों गोपुरम द्वारों, श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए मोबाइल फोन डिपॉजिट क्षेत्र, फलों और नारियल की दुकानों, तथा जूता-चप्पल जमा स्थलों में भी बारीकी से तलाशी ली गई.
करीब तीन घंटे चली इस गहन तलाशी के बाद कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई, जिसके बाद Police ने पुष्टि की कि यह बम धमकी झूठी थी. हालांकि, सतर्कता बरतते हुए मदुरै सिटी Police आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि मीनाक्षी अम्मन मंदिर में तैनात सभी Policeकर्मी उच्च सतर्कता बरतें और सुरक्षा जांच को और कड़ा किया जाए.
अधिकारियों ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है और मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है.
–
पीएसके
You may also like
पीडब्ल्यूडी सचिव ने हरिद्वार में किया निरीक्षण, 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने 'ऑपरेशन क्लीन-2' के तहत 4,775 लावारिस और सीज वाहनों का किया निस्तारण
ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100 फीसदी टैक्स की बात, राजकुमार हिरानी बोले- 'कोई नहीं जानता असल इरादा'
विरासत से निकले नेता खुद को 'जननायक' की उपाधि से जोड़ने की कर रहे कोशिश: अजय आलोक
Women's World Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, कहा 'आप जिससे भी मिलते हैं, वह आपसे जीतने के लिए..'