New Delhi, 2 अक्टूबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पर्व को बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक बताया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सत्य की असत्य पर, अच्छाई की बुराई पर और न्याय की अन्याय पर विजय का प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह महापर्व हमें अहंकार और दुष्प्रवृत्तियों का त्याग कर समाज में सौहार्द, सद्भाव और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने का संकल्प दिलाता है.”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. अन्याय और अत्याचार पर न्याय और सत्य की विजय का यह पर्व, अहंकार का नाश कर, सभी के जीवन में सद्भाव और करुणा लाए.”
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बुराई पर अच्छाई, अहंकार पर विनम्रता, अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की विजय के महापर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना करती हूं.”
कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.”
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “अंततः असत्य हारेगा, अन्याय हारेगा, बुराई हारेगी, और क्रूरता हारेगी. जीत सत्य की, न्याय की, अच्छाई की, और दया की ही होगी. यही विजयादशमी का संदेश है. दशहरा सभी को शुभ हो.”
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने दशहरा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लोगों से सत्य, धर्म और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें हमेशा यह याद दिलाता है कि अच्छाई की बुराई पर हमेशा विजय होती है.
जम्मू-कश्मीर के उपChief Minister ने एक्स पर लिखा, “दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं. सत्य की असत्य पर विजय हमें न्यायपूर्ण, समृद्ध और सौहार्दपूर्ण समाज बनाने के लिए प्रेरित करे.”
–
एफएम/
You may also like
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट