बीजिंग, 23 अप्रैल . चीन स्थानीय समयानुसार 24 अप्रैल को 17 बजकर 17 मिनट पर शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा. क्रू दल छन तुंग, छन चोंगरुइ और वांग च्ये से गठित है. छन तुंग कमांडर होंगे.
बुधवार की सुबह शनचो-20 समानव अंतरिक्ष उड़ान कार्य पर संवाददाता सम्मेलन उत्तर पश्चिमी चीन के च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुआ. चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के प्रवक्ता लिन शीछ्यांग ने यह खबर जारी की.
परिचय के अनुसार छन तुंग ने शनचो-11 और शनचो-14 समानव अंतरिक्ष उड़ान कार्य में भाग लिया था. दो साल के बाद वे फिर क्रू दल के कमांडर होंगे. छन चोंगरुइ और वांग च्ये पहली बार अंतरिक्ष उड़ान कार्य में हिस्सा लेंगे.
चीन की समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना में यह 35वां उड़ान कार्य है. क्रू के सदस्य स्पेस स्टेशन में लगभग 6 महीने ठहरेंगे और कई वैज्ञानिक परीक्षाएं करेंगे और स्पेस वॉक भी करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि कार्य की विभिन्न तैयारियां स्थिरता से चल रही हैं. लांगमार्च-2 एफ वाई 20 वाहक रॉकेट प्रक्षेपण कार्य करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Benefits of Saffron Tea: केसर की चाय पीने के अनगिनत फायदे हैं, अगर आप इसके बारे में जान लेंगे तो आज से ही इसे पीना शुरू कर सकते….
हम सीजफायर का पूरा सम्मान करेंगे... गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की सफाई, उलटे भारत पर ही मढ़ा दोष
आसमान में हर तरफ थे रॉकेट, ट्रेन इंजन की लाइट भी बंद थी, वैष्णो देवी से लौटे यात्रियों ने सुनाई आपबीती
कुत्ते की दुम तेड़ी की तेड़ी ही रहती है... पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर खौल उठा युजवेंद्र चहल का खून!
Vaishakh Purnima: क्या आप कर्ज से परेशान हैं? पूर्णिमा की रात करें ये उपाय, दूर होंगी आर्थिक परेशानियां