अमृतसर, 4 मई . भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी भेजने के आरोप में अमृतसर पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने पाकिस्तान को सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें भेजी थी. पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी साझा की है.
पंजाब डीजीपी के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया गया कि “एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान के तहत, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को दो व्यक्तियों, पलक शेर मसीह और सूरज मसीह, को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को भेज रहे थे.”
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए हैं. हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है. आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, आगे और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है.
डीजीपी ने कहा कि प्रदेश पुलिस, भारतीय सेना के साथ कदम मिलाकर काम कर रही है. आगे लिखा, “पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है. हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा. हमेशा राष्ट्र सर्वोपरि.”
दोनों जासूसों के साथ अमृतसर पुलिस पूछताछ करेगी. इस दौरान जासूसों से कई राज निकलकर सामने आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू से भी पुलिस पूछताछ करेगी. ऐसे मामलों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और दोनों जासूसों से पूछा जाएगा कि वे कैसे हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के संपर्क में आए और पाकिस्तान तस्वीरें भेजने के अलावा और क्या कर रहे थे?
पुलिस जासूसों के परिवारों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Chanakya Niti: ये आदतें आपको समय से पहले बूढ़ा बना सकती हैं!
दिल्ली में महिला महा जनसुनवाई का आयोजन, समस्याओं का मिलेगा त्वरित समाधान
विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर दिया जोर
शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 चालक गिरफ्तार
किडनी स्वस्थ रहेगी तो जीवन सुरक्षित रहेगा। इसे बचाना है तो इन 5 गलत आदतों को आज से ही छोड़ दो 〥