Next Story
Newszop

पीएम मोदी के 'स्वदेशी मंत्र' को अपनाएगा गांधीनगर, लोग बोले- 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे

Send Push

गांधीनगर, 27 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गांधीनगर में ‘गुजरात शहरी विकास योजना’ के 20वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिया. यहां उन्हें सुनने और देखने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. पीएम मोदी ने एक बार फिर ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र दिया. गांधीनगर वासियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें काफी प्रेरित किया है.

कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. कुछ लोगों के साथ समाचार एजेंसी ने बातचीत की. बातचीत में लोगों ने प्रण लिया है कि वे जन-जन में वोकल फॉर लोकल अभियान को घर-घर पहुंचाएंगे. विदेशी सामानों का इस्तेमाल न करते हुए स्वदेशी को अपनाएंगे.

प्रियंका ने कहा, “पीएम मोदी के संबोधन से बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने बताया कि अगर किसी काम को करने के पीछे चुनौतियां आती हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. उस काम को पूरी ईमानदारी से करने की जरूरत है. सफलता एक दिन आपको जरूर मिलेगी.”

अनीता भानुशाली ने कहा कि हमें पीएम मोदी की नीतियों पर खुद से ज्यादा भरोसा है. जब भारत-पाक के बीच तनाव था तो कच्छ में माहौल ठीक नहीं था. लेकिन, हमें पीएम पर भरोसा था कि हमें कुछ नहीं होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंची मनीषा भानुशाली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कही गई बातों को प्रेरक माना. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, इससे हमें काफी प्रेरणा मिली. हमें अपनी भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व की अनुभूति हुई है.”

एक स्थानीय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बातों का जिक्र किया है. वोकल फॉर लोकल मुझे काफी प्रेरित कर रहा है. हमने प्रण लिया है कि आज से विदेशी सामानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि, स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल किया जाएगा.

जिग्ना ने कहा कि पीएम मोदी की सारी बातें अच्छी लगती हैं. भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. पीएम ने स्वदेशी चीजों को अपनाने की अपील की है. यह संदेश हम घर-घर लेकर जाएंगे.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now