कटरा, 10 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Sunday को बेंगलुरु से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा समेत कई नेता वंदे भारत ट्रेन में मौजूद रहें. जम्मू-कश्मीर को वंदे भारत मिलने को उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताई और जनता को बधाई दी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा, “सभी बधाई के पात्र हैं. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही 2014 से अब तक जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राथमिकता दी है, जिसका प्रतीक कटरा-वैष्णो देवी है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले भी पीएम मोदी ने अपने चुनाव का अभियान वैष्णो देवी में दर्शन करके शुरू किया था. प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद जो बड़ा कार्यक्रम हुआ, वो इसी स्टेशन के लोकार्पण का था. एक के बाद एक कई वंदे भारत का सिलसिला शुरू हुआ.”
प्रधानमंत्री के वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने से कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम से तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसमें कटरा से वंदे भारत ट्रेन चलना काफी महत्वपूर्ण है. हमारे साथ डॉ. जितेंद्र सिंह और हमारे दो विधायक भी साथ हैं. यह न केवल हमारे लिए बल्कि भारत में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी बहुत सौभाग्य और खुशी की बात है.”
उन्होंने कहा, “इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. इससे पहले जून में उन्होंने जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत का तोहफा दिया था. आज से देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुगम यात्रा होगी. लोगों के लिए अब श्री माता वैष्णो देवी से लेकर अमृतसर तक जाने की यात्रा आसान हो गई है.”
–
एससीएच/एएस
The post जम्मू-कश्मीर : कटरा को वंदे भारत मिलने पर मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू की जनता को दी बधाई appeared first on indias news.
You may also like
प्यार ने तोड़ी सारी हदें… दो सहेलियां बनीं जीवनसाथी, फिर कहानी में आया देवर और जो हुआ उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया…!
Vitamin B3 Deficiency : पैरों में हो रही है सूजन या जलन? Vitamin B3 की कमी का हो सकता है असर
'सभी प्राणियों के प्रति दया जरूरी है' — आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर वकील की अपील सुनकर CJI गवई की प्रतिक्रिया
Footwear Market in Delhi- दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं ट्रेंडी और सस्ते जूते, जानिए कौनसा हैं वो बाजार
उत्तराखंड के कई जिलाें में आज भारी बारिश का अलर्ट, नदियाें के उफान व जलभराव काे लेकर सरकार सतर्क