Patna, 6 नवंबर . भोजपुरी सिंगर और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने बिहार में जनसभा करके पार्टी का प्रचार किया है. उन्होंने पहले चरण के मतदान में लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ वोटिंग होगी, गाना कल होगा.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “बिहार की प्रगति के लिए वोट करें. घर पर न रहें, मतदान केंद्र पर जाएं और अपना वोट डालें. यही मेरी अपील है, बाकी बातों पर कल चर्चा करेंगे. आज सिर्फ वोट पर बात होगी, आज अपना वोट डालें, और बाकी सब कल से गाना होगा.”
निरहुआ ने साफ कर दिया है कि पहले चरण की वोटिंग के बाद वे दोबारा पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं.
वहीं, उनके साथ मौजूद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी जनता से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, “मैं राज्य के सभी लोगों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के महापर्व पर अपने घर से निकलकर वोटिंग करें, देश की खुशहाली और विकास के लिए अपनी मनचाही पार्टी को वोट दें.”
Government बनाने के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए Government बिहार में वापसी करेगी.
इससे पहले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने वोट डाले और जनता से अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा. दोनों ही स्टार्स अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट कर चुके हैं.
बता दें बिहार में पहले चरण के मतदान में 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के वोट प्रतिशत के आंकड़े भी जारी कर रहा है. अभी तक बेगूसराय में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो बेगुसराय में 30.37 प्रतिशत वोटिंग 11 बजे तक हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर लखीसराय है, जहां 11 बजे तक 30.32 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
–
पीएस/एएस
You may also like

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒




