New Delhi, 28 अगस्त . दिल्ली के द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 42 कार्टन (2100 क्वार्टर) अवैध शराब जब्त की, जो Haryana में बिक्री के लिए लाई जा रही थी. इसके अलावा, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार भी जब्त की गई.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष शर्मा उर्फ आशु (28) के रूप में हुई, जो Haryana के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. वह फिलहाल बेरोजगार है और पैसे कमाने के लिए अवैध शराब की सप्लाई के धंधे में शामिल था.
यह कार्रवाई द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के निर्देशन में की गई. स्पेशल स्टाफ को लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का काम सौंपा गया था जो Haryana से दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की आपूर्ति करते हैं. टीम ने इंटरस्टेट बॉर्डर पर नजर रखने के साथ-साथ एएनपीआर कैमरों का विश्लेषण किया और स्थानीय सूत्रों से भी इनपुट जुटाए.
इसी क्रम में 21 अगस्त को स्पेशल स्टाफ के एचसी विजेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक मारुति ऑल्टो कार अवैध शराब सप्लाई में शामिल है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर विश्वेंद्र की अगुवाई में टीम गठित की गई. टीम ने डिचाओ गांव से डिचाओ एन्क्लेव रोड पर छापेमारी की और आरोपी आशीष शर्मा उर्फ आशु को मारुति ऑल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें Haryana में बिक्री के लिए अवैध शराब के 42 कार्टन थे.
आरोपी के खिलाफ धारा 33/38/58 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से Haryana से दिल्ली में शराब सप्लाई कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
–
पीएसके
You may also like
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी
यूपी में श्रम कानूनों से खत्म होंगे आपराधिक प्रावधान, जुर्माने पर जोर, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिन्होंने नाम बदलकर बनाई पहचान
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी