Mumbai , 21 सितंबर . Actress साहेर बंबा ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ में अपने अनुभवों को साझा किया है. इस सीरीज में वह करिश्मा तंवर का किरदार निभा रही हैं. इस शो में उनका सबसे खास अनुभव आर्यन खान के साथ काम करना था.
आर्यन खान Bollywood स्टार शाहरुख खान के बेटे हैं और उन्होंने निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की है. साहर ने बताया कि आर्यन काफी मेहनती निर्देशक हैं.
से बात करते हुए साहर ने कहा, “आर्यन एक तरह से ‘हार्ड टास्क मास्टर’ हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह एकदम सख्त हैं. वह कलाकारों से उनके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. वह केवल स्क्रिप्ट तक सीमित नहीं रहते, बल्कि कलाकारों को अपने किरदार की गहराई तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते हैं. उनके काम के प्रति लगाव और स्पष्ट सोच देखकर ऐसा लगता है कि वह किसी अनुभवी निर्देशक से कम नहीं हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”निर्देशक के तौर पर आर्यन सेट पर पूरी तरह से उपस्थित रहते हैं और काम को लेकर उनका ध्यान हर छोटी से छोटी बात पर होता है. आर्यन के साथ काम करते हुए मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं एक नए निर्देशक के साथ काम कर रही हूं. बल्कि, ऐसा लगा जैसे मैं ऐसे निर्देशक के साथ काम कर रही हूं जो दशकों से इस क्षेत्र में है. सेट पर चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों, आर्यन पूरी शांति से अपने काम को संभालते हैं और किसी भी परेशानी से घबराते नहीं हैं. उनकी यह स्थिरता पूरे सेट के लिए एक प्रेरणा की तरह होती है.”
साहर ने बताया, ”आर्यन बहुत संवेदनशील और विचारशील व्यक्ति हैं. शूटिंग खत्म होने के बाद भी वह कलाकारों की परवाह करते हैं. वह कई बार शूटिंग खत्म होने के बाद कॉल करके पूछते थे कि कलाकारों को अपने सीन कैसे लगे, क्या वे अपने प्रदर्शन से खुश हैं या कोई सुधार चाहिए. यह छोटे-छोटे काम दिखाते हैं कि वह अपने कलाकारों की कितनी परवाह करते हैं. इस तरह का व्यवहार किसी भी कलाकार को आत्मविश्वास देता है.”
‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
–
पीके/एएस
You may also like
भारत या चीन... किस देश के स्टूडेंट्स से ज्यादा 'चिढ़ते' हैं अमेरिका के लोग?
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान