चंडीगढ़, 12 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi 25 नवंबर को Haryana के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस संदर्भ में Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Wednesday को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया.
Chief Minister नायब सिंह ने संत कबीर कुटीर पर Haryana भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया, “Prime Minister Narendra Modi के आगामी Haryana आगमन के संदर्भ में आज संत कबीर कुटीर पर भाजपा Haryana के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में Prime Minister के स्वागत एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई. Haryana के सभी परिवारजन हमेशा की भांति पूर्ण उत्साह के साथ उनके स्वागत हेतु तैयार हैं.”
बैठक में Haryana भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “Chief Minister नायब सिंह सैनी के साथ प्रदेश के सभी पदाधिकारी और सभी जिलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने संगठनात्मक रूप से एक बैठक की. Chief Minister ऐसी बैठक महीने में एक बार करते हैं और इसमें पिछले कार्यक्रमों की फीडबैक लेते हैं. योजनाओं को लेकर भी चर्चाएं होती हैं. सप्ताह में दो दिन समाधान शिविर लगते हैं और उसका भी Chief Minister ने फीडबैक लिया कि लोगों को किस प्रकार की समस्याएं रहती हैं.”
मोहन लाल बड़ौली ने बताया, “25 नवंबर को Prime Minister Narendra Modi कुरुक्षेत्र आ रहे हैं. वे दोपहर दो बजे आएंगे. इस दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष को भव्य रूप से मनाने का कार्यक्रम है. Haryana को पीएम मोदी का जो समय मिला है, उसकी जानकारी दी गई है.”
–आईएएएस
एससीएच/वीसी
You may also like

पैंट पर लगे खून के धब्बे ने खोला महिला की हत्या का राज

दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से हराया

भारत का वस्त्र निर्यात मजबूत और विविध, 111 देशों में बढ़ोतरी

नकली पलकें कूड़ेदान में फेंक दोगी! बस 20 लौंग की कलियों से दोबारा उगेंगी घनी-लंबी लैशेज, बस तरीका जान लो

हरमन बावेजा : एक्टिंग करने के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, नहीं मिली पहचान




