New Delhi, 20 अगस्त (आईएनएस). नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स विमेंस की टीम ने Wednesday को द हंड्रेड विमेंस कॉम्पिटिशन 2025 के 22वें मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने लंदन स्प्रिट विमेंस के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स विमेंस छह में से चार मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. वहीं, छह में से दो मुकाबले गंवाकर लंदन स्प्रिट विमेंस चौथे स्थान पर है.
लंदन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्प्रिट विमेंस ने निर्धारित 100 गेंदों में आठ विकेट खोकर 90 रन बनाए. टीम नौ रन तक किरा चथली (0) और कॉर्डेलिया ग्रिफिथ (1) का विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से जॉर्जिया रेडमायने ने चार्ली नॉट के साथ 25 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला. चार्ली 16 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रेडमायने ने 29 गेंदों में तीन चौकों के साथ 29 रन की पारी खेली.
इनके अलावा ईसी वोंग ने 24 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए, जबकि कप्तान चार्ली डीन ने 12 रन टीम के खाते में जोड़े.
विपक्षी टीम की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि ग्रेस बैलिंगर और निकोला कैरी ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. शेष एक विकेट केट क्रॉस को मिला.
इसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स विमेंस ने 66 गेंदों में मुकाबला जीत लिया. इस टीम को खाता खुलते ही एलिस रिचर्ड्स (0) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद 17 के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज डेविना पेरिन (4) भी आउट हो गईं.
यहां से फोएबे लिचफील्ड ने एनाबेल सदरलैंड के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
फोएबे लिचफील्ड ने 38 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए, जबकि सदरलैंड ने 21 गेंदों में नाबाद 29 रन टीम के खाते में जोड़े. विपक्षी टीम के लिए रेबेका टायसन ने छह रन देकर दो विकेट झटके.
–
आरएसजी
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की