Patna,17 अक्टूबर . भोजपुरी गायक और Actor खेसारी लाल यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीति में आने के बाद सेवा सबसे बड़ी चुनौती होती है.
BJP MP मनोज तिवारी ने खेसारी लाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि युवाओं और कलाकारों को राजनीति में आना चाहिए. खेसारी लाल मेरे भाई हैं, लेकिन राजनीति में आने के बाद सेवा की चुनौती का सामना करना होगा. मैं उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं.”
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जब किसी पार्टी के दिल में राज्य का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होती है, तो गठबंधन में समझौते हो जाते हैं. लेकिन जहां दिल नहीं मिलते और केवल सत्ता की लालसा होती है, वहां महागठबंधन जैसी स्थिति बनती है.
उन्होंने दावा किया कि एनडीए ने सीट बंटवारे को समय पर पूरा कर लिया है और बिहार में उत्साह का माहौल है. तिवारी ने कहा कि आज पहले चरण की सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन है. मैं बक्सर सहित अन्य जगहों पर जा रहा हूं. जनता में जबरदस्त उत्साह है.
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि वे बड़े-बड़े दावे करने वाले लोग मैदान छोड़कर भाग गए हैं. मुझे तो हर जगह एनडीए की लहर दिखाई दे रही है, प्रशांत किशोर जैसे लोग कहीं दिखाई नहीं दे रहे. बिहार में एनडीए की लहर है और मुझे विश्वास है कि जीत एनडीए की होगी.
उन्होंने कहा कि एनडीए का विरोध करने वाला बिहार का विरोध करेगा, क्योंकि जनता विकास के साथ खड़ी है.
बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में BJP MP मनोज तिवारी का नाम भी शामिल है. तिवारी भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में रैली और चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
सोनम खान ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ शेयर की पुरानी यादें
प्रतापगढ़ की रक्षक मां बेल्हा देवी, जिनके दरबार में हाजिरी लगाने दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
ट्रंप के सपने में आते हैं पीएम मोदी... हरियाणा के कद्दावर मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों पर कसा तंज
कीटनाशकों का प्रयोग तभी करें जब वास्तव में ज़रूरी हो : डॉ. जे.के. लाढा
स्मिता पाटिल बर्थडे: अभिनेत्री की वे चार फिल्में, जो समाज के लिए बनी आईना –