मुंबई, 11 मई . भारत-पाकिस्तान सीजफायर से आहत टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में दिल का दर्द बयां किया. पाकिस्तान की कायराना हरकत और आतंकवाद को लेकर उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
अपनी इंस्टापोस्ट में दीपिका ने लिखा, ”कुछ ही घंटों में युद्धविराम का उल्लंघन… पाकिस्तान की एक और कायरतापूर्ण हरकत! यह न केवल समझौते की भावना का अनादर है, बल्कि शांति की उम्मीद पर भी प्रहार है! पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को शरण देता है और फिर दिखावे के लिए कहता है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह उनकी पुरानी आदत है! एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के नाते मैंने बचपन से ही युद्ध की पीड़ा को सुना और महसूस किया है. युद्ध सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बेहद दर्दनाक और डरावना अनुभव होता है!!! और सीमा के पास रहने वाले आम नागरिकों के लिए भी यह समय कितना भयानक होता है, इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. कोई भी युद्ध नहीं चाहता. सब यही चाहते हैं कि समस्या का समाधान हो, शांति बनी रहे. लेकिन जब सामने वाला देश कुछ और कहता है और करता कुछ और है, तो फिर जवाब देना ही एकमात्र रास्ता बचता है, अपने देश और लोगों की सुरक्षा के लिए. हमारे जवान डटे हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद.”
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने पर सहमति जताई. अचानक सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की. इसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने औपचारिक घोषणा की. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. कॉमन सेंस और महान बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने के लिए दोनों देशों को बधाई. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आप लोगों का धन्यवाद!”
इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में रात के समय ड्रोन से हमला किया. हालांकि सुबह होते-होते सरहदी इलाकों में शांति दिखी, किसी तरह की गोलाबारी की खबर नहीं आई.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
रेलवे अफसर की बेटी के खोये जूते… महीनों तक ढूंढती रही पुलिस, पता है कहां मिले? सुनकर हैरान रह जाएंगे ˠ
भारत-पाक के बीच Ceasefire के बाद क्या-क्या हुआ, एक आर्टिकल में जानें सबकुछ...
गोल्ड इंश्योरेंस कैसे करें और क्लेम कैसे लें? जानिए आसान प्रक्रिया
इंदौरः लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, लोक कलाकारों का बढ़ाया हौसला
पत्नी के गैंगरेप के गवाह पति को ही जलाकर मार डाला! मैनपुरी की ये वारदात आपकी रूह कंपा देगी ˠ