आगरा, 3 सितंबर . वायनाड से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने Tuesday को Prime Minister Narendra Modi पर तीखा हमला बोला. उन्होंने एक बयान में कहा कि जैसे फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान का किरदार शुरू से अंत तक रोते रहता है, वैसे ही पीएम मोदी भी हमेशा रोते रहते हैं. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि बच्चों को अगर संस्कार न दिए जाएं तो वे जिंदगी भर रोते हैं और समाज को भी रुलाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी हों , प्रियंका गांधी हों, तेजस्वी यादव हों या अखिलेश यादव हों, ये राजनीतिक परिवार के वो बच्चे हैं जिनको संस्कार नहीं दिए गए इसलिए इनके कृत्यों से संस्कृति रो रही है और जनता अफसोस में है. ये लोग संस्कार विहीन हैं. इन लोगों ने सार्वजनिक जीवन में भाषा का स्तर गिराया है. देश और प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. इस कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए थी. अगर इंदिरा गांधी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की जाए तो प्रियंका गांधी को भी दुख होगा.
इसके अलावा, बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर भी योगेंद्र उपाध्याय ने बयान दिया. उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि छात्र अपनी न्यायोचित मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थानीय लोगों को बुलाकर टकराव करवाया और पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की. यह निंदनीय है.
उन्होंने बताया कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू हो चुकी है. पुलिस के सीओ को निलंबित किया गया है और अन्य दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. मंडलायुक्त के नेतृत्व में पूरे प्रकरण की जांच चल रही है.
उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय का नवीनीकरण नहीं हुआ था, फिर भी वहां प्रवेश लिया जा रहा था, जो गलत है. विश्वविद्यालय प्रशासन के जिम्मेदारों के खिलाफ First Information Report दर्ज की जाएगी. योगी सरकार में छात्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
–
एकेएस/एएस
You may also like
GST 2.0 का धमाका: स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की कीमतों में भारी कटौती!
`तुझे` तो देख` लूंगा… और फिर आया ऐसा खतरनाक तूफान बर्बाद कर गया दो दोस्तों की जिंदगी
गाँव के छोर` पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
`रेप` सीन के` बाद 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 715 अंक लुढ़का