मुंबई, 11 मई . मदर्स डे के अवसर पर अभिनेता संजय दत्त से लेकर सोनाली बेंद्रे समेत कई सितारों ने पोस्ट शेयर कर अपने जज्बात जाहिर किए. संजय दत्त ने जहां मां नरगिस को मिस करने की बात कही तो सोनम कपूर ने भावनात्मक पोस्ट में अपनी जिंदगी की तीन अहम मांओं से मिलाया!
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अपनी ‘आई’ से मैंने परवाह करना सीखा. अपनी मातृभूमि से प्यार करना और गर्व के साथ उसके लिए खड़ा होना सीखा. मदर्स डे के मौके पर मैं दोनों को सलाम करती हूं. हैप्पी मदर्स डे.”
अभिनेता संजय दत्त ने अपनी दिवंगत मां नरगिस के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी मां को हर दिन मिस करते हैं. उन्होंने लिखा, “हैप्पी मदर्स डे मां, मैं तुम्हें हर दिन याद करता हूं और तुमसे बहुत प्यार करता हूं.”
अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी मां, सास और भारत माता की तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मां की मौजूदगी में मैंने कोमलता में लिपटी ताकत का चेहरा देखा है. उनकी प्रार्थनाओं में मैंने प्यार की हर भाषा सुनी है और उनसे मैंने सीखा कि ममता सीमाओं से परे होती है, जो न केवल एक परिवार बल्कि मानवता के लिए भी खड़ी रहती है.”
उन्होंने आगे लिखा, “वह मेरी मां है और वह भारत माता की परछाईं भी है. एक ऐसी भूमि जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे एक साथ एक ही आसमान के नीचे हैं, जहां प्रेम की भाषा विभाजन की भाषा से ज्यादा मजबूत है.”
साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का जिक्र करते हुए सोनम ने आगे लिखा, “ममता की छांव में जो सुख है, वो राजमहलों में कहां. मां के चरणों में जो जन्नत है, वो आसमानों में कहां. इस मदर्स डे पर मैं न केवल अपनी मां बल्कि हर उस महिला को विश करती हूं, जो अपने बच्चों को प्यार करना सिखाती है.”
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Health Tips- इन कारणों की वजह से पुरुषों में होता हैं बांझपन, जानिए इनके बारे में
Crunchy cabbage cutlets : नाश्ते में जल्दी से बनाएं कुरकुरे गोभी कटलेट, दिन की शुरुआत सुखद और ताजगी भरी होगी
India-Pak ceasefire: अब पाकिस्तान को यूएन समिति में घेरने के लिए भारत करेगा ऐसा, बना ली है रणनीति
Health Tips- केले के साथ भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ता है बुरा असर
Workout Tips- क्या आप वर्कआउट करने जा रहे हैं, एनर्जेटिक रहने के लिए खाएं ये स्नैक्स