New Delhi, 16 अक्टूबर . भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की एक्टिंग और गानों के तो सभी दीवाने हैं लेकिन अब लगता है कि अपनी लेखन शैली से भी रानी चटर्जी फैंस का दिल जीतना चाहती हैं.
एक्ट्रेस ने social media पर अपने दिल की बात लिखी है. उन्होंने रिश्तों को निभाने और दी जाने वाली अहमियत पर बात की है.
रानी चटर्जी ने अपना social media अपडेट किया है और अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने दिल की बात लिखी है. ऐसा पहली बार है जब रानी ने अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोया हो. उन्होंने लिखा, “वहां कुछ भी कहने की जरूरत नहीं, जहां आपके कहे शब्दों को अहमियत न मिले, जो बात आपके लिए जरूरी है, वो किसी और के लिए बेमतलब की हो सकती है. हो सकता है कि जो रिश्ता आपके लिए अहमियत रखता हो, वो किसी और के लिए सिर्फ समय बिताने का जरिया हो.” रानी ने पोस्ट में काफी कुछ लिखा है और आखिर में इसे अपने दिल की बात बताया है.
रानी का लिखा पोस्ट वाकई प्रेरणादायक है और किसी को भी मोटिवेट कर सकता है. इससे पहले एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में आए बच्चे इशित भट्ट की क्लास लगाई थी, जिसने अपने रूड बिहेवियर से एक्टर का अपमान किया था. social media पर बच्चे और उसके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट कर जनरेशन पर सवाल किया था कि आने वाली जनरेशन कहां जा रही है. उन्होंने लिखा था, “कह ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है.”
बता दें कि शो के आखिर में इशित रामायण के सवाल पर हार गए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी फिलहाल ब्रेक पर चल रही हैं और अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस ज्यादा समय जिम में बिता रही हैं. रानी कई फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, जिनमें उनकी ‘परिणयय सूत्र’ शामिल है. इस फिल्म में रानी ने एक नहीं बल्कि दो-दो हीरो के साथ स्क्रीन शेयर की है. इसके अलावा उनकी ‘जय मां सतोषी’, ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’, ‘चुगलखोर बहुरिया’, ‘सास बहू और यमराज’ रिलीज हो चुकी हैं. सभी फिल्मों को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
पत्नी की गैस की बीमारी से तंग आया डॉक्टर पति, शादी के 11 महीने बाद दे डाला जहरीला इंजेक्शन… मौत का राज खुला!
बिहार चुनाव : आम्रपाली दुबे ने कहा, 'मेरा वोट विकास के साथ'
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से जुड़े थलसेनाध्यक्ष और 32 देशों के सैन्य प्रमुख
छठ महापर्व पर स्वाति मिश्रा का नया गीत: मां-बेटे के रिश्ते की अनोखी कहानी
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं, एनडीए को होगा लाभ : रामदास अठावले