New Delhi, 28 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को समाज सुधारक महात्मा अय्यंकाली को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने महात्मा अय्यंकाली के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महात्मा अय्यंकाली को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्हें सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है. वे ज्ञान और शिक्षा के प्रति भी बहुत समर्पित थे. उनके प्रयास पीढ़ियों को एक न्यायपूर्ण और समान समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा अय्यंकाली को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “महान संत महात्मा अय्यंकाली की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. एक सुधारक और सामाजिक अग्रदूत, अय्यंकाली ने समुदायों के बीच सेतु निर्माण के लिए अथक प्रयास किए. उन्होंने एक अखंड समाज की नींव रखी और शिक्षा के लोकतंत्रीकरण के माध्यम से वंचित वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया. उनका मार्ग हमारी प्रेरणा है.”
केरल के Chief Minister पिनरई विजयन ने अय्यंकाली को याद करते हुए कहा, “आज हम महात्मा अय्यंकाली को याद कर रहे हैं, जिन्होंने निडर होकर जातिगत उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ी और श्रमिकों के अधिकारों के लिए खड़े रहे. उनके संघर्ष सामाजिक न्याय और समानता की हमारी लड़ाई में मार्गदर्शक हैं. आइए, हम उत्पीड़ितों और हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए आंदोलनों को मजबूत करके उनकी विरासत को कायम रखें.”
भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज वेल्लायामबालम में महात्मा अय्यंकाली की जयंती पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की.”
बता दें कि महात्मा अय्यंकाली एक प्रमुख सामाजिक सुधारक और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले नेता थे. वे केरल के त्रावणकोर (वर्तमान तिरुवनंतपुरम) में पैदा हुए और सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के लिए उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है.
–
एफएम/
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी है दोनों ईंधनों की औसत कीमत
रायगढ़ की पूजा जैन ने चक्रधर समारोह के दूसरे दिन कथक नृत्य से बांधा समां
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Globtier Infotech आईपीओ को निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, GMP दे रहा है फ्लैट लिस्टिंग का इशारा, शेयर अलॉटमेंट आज