कोलकाता, 23 सितंबर . पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और जलजमाव के हालात को लेकर राज्य के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने Chief Minister ममता बनर्जी और उनकी Government को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि Government की पूरी तरह से विफल तैयारी और लापरवाही का नतीजा है.
सुवेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “एक बार फिर पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी की नाकाम Government की वजह से पीड़ित हो रही है. शर्मनाक बात यह है कि ममता बनर्जी इसे ‘अचानक हुई बारिश’ बता रही हैं, जो सीधे तौर पर उनकी नाकामी को दर्शाता है.”
उन्होंने बताया कि आईएमडी ने पहले ही गंगा बेल्ट वाले पश्चिम बंगाल क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद Government ने कोई तैयारी नहीं की. उन्होंने कहा, “आईएमडी की चेतावनी सार्वजनिक थी, लेकिन ममता बनर्जी, फिरहाद हाकिम और बिजली मंत्री अरूप बिस्वास कुछ नहीं कर सके. नतीजा ये हुआ कि लोग बाढ़ में डूबे, करंट लगने से जानें गईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.”
उन्होंने इसे ‘ईश्वर की मर्जी’ कहकर टालने की कोशिश को गलत बताया और कहा कि यह पूरी तरह से ‘नेतृत्व की विफलता’ है.
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने जलजमाव का कारण बिहार, Jharkhand और उत्तर प्रदेश से आए पानी को बताया था. इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “यह कहना कि पानी बाहर के राज्यों से आया है या फरक्का एवं डीवीसी द्वारा ठीक से ड्रेजिंग नहीं हुई, एक बेहद कमजोर और बेतुका बहाना है. कोलकाता की हालत का इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है.”
सुवेंदु ने आरोप लगाया कि ममता Government अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सीईएससी (कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन) को दोषी ठहरा रही है, जबकि असल जिम्मेदारी राज्य Government की थी. उन्होंने कहा कि न तो पहले से कोई चेतावनी दी गई, न कोई राहत की व्यवस्था की गई.
सुवेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के अंत में ममता बनर्जी से दो अहम सवाल पूछे. उन्होंने पूछा जब आईएमडी ने पहले से चेतावनी दी थी, तो उसे क्यों नजरअंदाज किया गया? स्पष्ट मौसम पूर्वानुमान के बावजूद आपदा प्रबंधन की तैयारी क्यों नहीं की गई?
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की जनता इससे बेहतर Government की हकदार है.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल