दुमका, 16 अक्टूबर . Jharkhand की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की Government बनेगी. एनडीए के ‘400 पार’ जैसे दावों को जनता ने पहले ही नकार दिया है.
दीपिका पांडेय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता बदलाव के पक्ष में वोट करने वाली है और आने वाले दिनों में वहां बड़ा उलटफेर होगा. एनडीए की जीत के दावे, जैसे 400 पार, अब जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं. इस बार बिहार में जनता का अपार स्नेह और समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है.”
उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी टिप्पणी की.
महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बन रही है. कांग्रेस को 61-63 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि आरजेडी मुख्य पार्टनर बनेगी.
दीपिका ने कहा, “सीट को लेकर आ रही समस्या जल्द दूर हो जाएगी. यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन जदयू और बीजेपी में जो हो रहा है, वैसा शायद किसी गठबंधन में होता होगा.”
उन्होंने एनडीए में आंतरिक कलह का जिक्र करते हुए कहा कि जदयू ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जबकि बीजेपी ने 101 नामों की लिस्ट दी, लेकिन सहयोगी दलों में असंतोष साफ दिख रहा है. महागठबंधन विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर मजबूत है.
उन्होंने कहा कि कुछ सर्वे एनडीए को बढ़त दिखा रहे हैं. लेकिन ग्राउंड रियलिटी महागठबंधन के पक्ष में है. जन सुराज और एआईएमआईएम जैसे तीसरे मोर्चे भी एनडीए के वोट काट सकते हैं. बिहार में बदलाव की हवा बह रही है. महागठबंधन की एकजुटता से एनडीए का गणित बिगड़ जाएगा.
Jharkhand के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर दीपिका ने महागठबंधन के उम्मीदवार की बंपर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “घाटशिला में हमारी जीत निश्चित है. वहां आदिवासी मुद्दों पर जनता का समर्थन मिलने वाला है.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
उड़ने वाली कार का पहला वीडियो वायरल, जाम से ऐसे मिलेगी निजात
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्री खाना और` आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए` अपने साथ ले गई देखें Video
Diwali 2025 पर स्टॉक खरीदने की योजना है तो कोटक सिक्योरिटीज के दिए गए इन बड़े नाम पर करिए फोकस
वरमाला डालते हुए दूल्हे की इस हरकत पर दुल्हन ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल