Next Story
Newszop

सीटों के बंटवारे पर जल्द होगी घोषणा: मुकेश सहनी

Send Push

Patna, 6 सितंबर . बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं. हर पार्टी जनता को लुभाने में लगी है. वहीं, कई पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठक कर रही हैं.

विकासशील इंसान पार्टी (वीएचपी) के संस्थापक और बॉलीवुड सेट डिजाइनर मुकेश सहनी ने Saturday को पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि हम लोग एक-एक सीट पर बात कर रहे हैं. हमारे जितने भी सहयोगी दल हैं, सबसे एक-एक करके बात की जा रही है. कौन कहां से जीत सकता है, तो जल्दी आप लोगों को सारी जानकारी मिल जाएगी.

कौन पार्टी कहां से कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है. जल्द ही निर्णय लेकर इसकी जानकारी आप लोगों को दी जाएगी. हम लोग बैठकर अक्सर चर्चा करते हैं.

उन्होंने बताया कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान भी सभी पार्टियां एक साथ बैठकर सीट बंटवारे पर चर्चा की थी. हम लोगों की हर जिले और हर सीट पर चर्चा होती रहती थी. इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी हुई है, जिसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं, वही सब जानकारी देंगे कि कितनी सीट पर वीआईपी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

हमारे अध्यक्ष तेजस्वी यादव ही जानकारी देंगे कि कांग्रेस, आरजेडी, और लेफ्ट पार्टी कितनी सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेगी.

मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. Chief Minister के उम्मीदवार वही हैं और सरकार में सभी दलों का सहयोग और हिस्सेदारी रहेगी.

डिप्टी सीएम के नाम पर कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है. हम लोगों में सीट को लेकर कोई विवाद नहीं है. हम लोग बहुत खुश हैं, 15 सितंबर से पहले ही आप लोगों को सीट बंटवारे की जानकारी दे दी जाएगी.

नई दलों के शामिल होने पर कहा कि अभी चर्चा हो रही है, तेजस्वी यादव ही जानकारी देंगे कि किस दल को जोड़ा जा रहा है, किस दल को हटाया जा रहा है. यह सभी फैसले वहीं लेंगे. हम लोगों को सभी फैसले मंजूर होंगे. हम लोग एक चुनाव लड़ेंगे, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है.

सार्थक/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now