नोएडा, 11 सितंबर . नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी/स्वाट-2 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित खैर लकड़ी की तस्करी का बड़ा खेल उजागर किया है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 50 लाख रुपए कीमत की 55 क्विंटल खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक भी बरामद किया है.
यह कार्रवाई ककराला टी प्वाइंट के पास गोपनीय सूचना के आधार पर की गई. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवींद्र निवासी नगरिया जाहर, थाना दादौ, अलीगढ़ (36 वर्ष) और ताज खान निवासी ग्राम कांड, थाना पिपरा, मोतिहारी, बिहार (33 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों लंबे समय से खैर लकड़ी की अवैध तस्करी में लिप्त थे.
पुलिस ने कहा कि तस्करी का तरीका बेहद चालाकी भरा था. अभियुक्त स्वयं ही केले की फर्जी रसीद तैयार करते थे और बिहार के मधुबनी से ट्रक में केले एवं केले के पत्तों की आड़ में खैर की लकड़ी छिपाकर दिल्ली और Haryana तक ले जाते थे. इस तरह लकड़ी को छिपाकर बेचने की कोशिश की जाती थी.
बता दें कि खैर पेड़ को काटने और लकड़ी के परिवहन के लिए वन विभाग से पास लेना अनिवार्य है, लेकिन अभियुक्त अवैध तरीके से इसकी ढुलाई कर रहे थे. पुलिस ने बरामद ट्रक को सीज कर लिया है और अभियुक्तों के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज किया है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. अधिकारियों का कहना है कि खैर की लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस बरामदगी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि खैर लकड़ी के तस्करी नेटवर्क के और भी बड़े खुलासे होंगे, क्योंकि आरोपी कई बार इसी तरह दिल्ली और Haryana में लकड़ी सप्लाई कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
Action Taken In IPS Y Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में हरियाणा के डीजीपी समेत 14 अफसरों पर एफआईआर
सुप्रीम कोर्ट में 'जूताकांड' के बाद CJI गवई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो भी हुआ
मुंबई पुलिस ने दायर की जीशान सिद्दीकी और क्रिकेटर रिंकू सिंह को धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ चार्जशीट
फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामाद` के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान