New Delhi, 5 नवंबर . देशभर में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर President द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
President द्रौपदी मुर्मू ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को बधाई देते हुए कहा कि यह पावन पर्व हमें गुरु नानक देव जी के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है.
President मुर्मू ने कहा कि गुरु नानक देव जी का संदेश हमें सिखाता है कि सच्चाई, न्याय और करुणा पर आधारित जीवन ही वास्तविक सफलता है. उनकी शिक्षाएं एक ईश्वर, मानव समानता, ईमानदारी और आपसी सहयोग पर बल देती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि गुरु नानक देव जी की राह पर चलकर ही हम एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सौहार्दपूर्ण समाज बना सकते हैं. President ने सभी से आग्रह किया कि इस अवसर पर हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “गुरु नानक देव जी का सत्य, दया और निस्वार्थ सेवा का संदेश आज भी मानवता को शांति और एकता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.”
रक्षामंत्री ने कामना की कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं सभी को करुणा, भलाई और सद्भाव की राह पर चलने की शक्ति दें.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरु नानक देव जी को याद करते हुए नमन किया और देशवासियों को बधाइयां दीं.
शिवराज सिंह चौहान ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ” महान संत, सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को लख-लख बधाइयां! गुरु की कृपा और आशीर्वाद से हर हृदय में प्रेम, सेवा और सद्भाव की पवित्र ज्योत प्रज्वलित रहे. सबका कल्याण हो, यही प्रार्थना है.”
–
वीकेयू/एएस
You may also like

बालोद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नाबालिग युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज, 1950 हेल्पलाइन से मिलेगी हर जानकारी

बांदा : जहरीले कीड़े के काटने से बालक की मौत

Sydney Sixes को लगा तगड़ा झटका, Alyssa Healy चोटिल होकर WBBL के इतने मैचों से हुईं बाहर

Ind vs AUS Toss Kaun Jita: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भी अपने पैर पर मार दी कुल्हाड़ी! क्या सूर्या आर्मी में हुआ बदलाव?




