New Delhi, 28 सितंबर . मिथुन मन्हास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है. जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) से जुड़े पूर्व क्रिकेटर मन्हास अब रोजर बिन्नी की जगह लेंगे. बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी है.
राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बने रहेंगे. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं.
इनके अलावा, देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
मिथुन मन्हास को जम्मू और क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) की ओर से नामित किया गया था, जहां वह बतौर प्रशासक कार्यभार संभाल चुके थे. वह पहले अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे, जो देश की सबसे मजबूत इकाई का नेतृत्व करेंगे.
1997/98 में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मिथुन मन्हास ने India की अंडर-19 और ए टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.
मिथुन मन्हास दिल्ली की कप्तानी भी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2007-08 सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसमें उन्होंने 921 रन बनाए थे.
घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 244 पारियों में 45.82 की औसत के साथ 9,714 रन बनाए. इस दौरान नाबाद 205 रन की पारी भी खेली.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मिथुन के नाम 27 शतक और 49 अर्धशतक हैं.
वहीं, 130 लिस्ट-ए मुकाबलों में मिथुन मन्हास ने 45.84 की औसत के साथ 4,126 रन जुटाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 26 अर्धशतक निकले.
मिथुन मन्हास ने अपने करियर में 55 आईपीएल मुकाबले खेले, जिसमें 22.34 की औसत के साथ 514 रन जुटाए. उन्होंने इस लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला.
घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद मिथुन मन्हास सीनियर टीम में स्थान नहीं बना सके.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
RBI ने ब्याज दरों को यथावत रखा, महंगाई में राहत, विकास दर को लेकर जताई उम्मीद
Kendra Yog 2025: कल यानि दशहरे पर इन राशियों को मिलेगा सौभाग्य, बृहस्पति-बुध बनाएंगे शक्तिशाली योग
कमर्शियल गैस सिलेंडर 16 रुपये तक महंगा, नई दरें लागू
Vaastu Shastra: आपको अगर घर के आस पास दिख रहे हैं ये संकेत तो फिर आने वाली हैं खुश खबरी
संघीय बजट को लेकर ट्रंप को झटका, अमेरिका में शटडाउन का संकट गहराया