Mumbai , 25 सितंबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने लेह-लद्दाख हिंसा मामले को लेकर केंद्र Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सवाल भरे लहजे में पूछा कि India Government का इंटेलिजेंस विभाग क्या कर रहा था?
सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Government का इंटेलिजेंस क्या कर रहा था. हम भी Government में रहे हैं. मैं किसी को डिफेंड नहीं करना चाहती. सोनम वांगचुक साल भर से अपनी बातें रख रहे हैं. एक साल से आपको पता है वहां पर अशांति है तो ऐसे में India Government का इंटेलिजेंस क्या कर रहा था?
उन्होंने कहा कि India Government को स्थिति को रिव्यू करना चाहिए और ऑल-पार्टी मीटिंग बुलाकर बातचीत की जानी चाहिए. अगर कोई सुने तो चर्चा हो सकती है.
उन्होंने Maharashtra में कई जिलों में बाढ़ को लेकर प्रदेश Government पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश Government को केंद्र के पास राहत पैकेज को लेकर प्रस्ताव अब तक भेज देना था.
सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरी विनती राज्य Government से है कि वे केंद्र Government से मदद की मांग करें. तभी केंद्र Government मदद करेगी. Maharashtra की Government प्रस्ताव कब भेजेगी? अब तक तो बात केंद्र Government से हो जानी चाहिए थी. क्योंकि यह भी एक प्रक्रिया है, गृह मंत्रालय की कमेटी होती है, प्रस्ताव उनके पास जाएगा, तब वह पैसा देंगे.
सुले ने कहा कि संजय राउत ने कहा था कि केंद्र ने पहले जो करीब चार हजार करोड़ रुपए भेजा था, वही अभी तक जनता में बांटा नहीं गया. इसकी भी जांच होनी चाहिए. किसानों का पूरा ऋण माफ करना होगा और नए सिरे से ऋण देना होगा. बहुत दुख की बात है कि कभी तो हम राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा करें. Government के पास अगर पैसा है तो एक बड़ा पैकेज घोषणा करें, 2,000 करोड़ से तो कुछ नहीं होगा. ऑपरेशन सिंदूर के समय जिस तरह से सबने मिलकर काम किया वैसा ही करने की जरूरत है.
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बहुत सारा पैसा है, वहीं Maharashtra के उपमुख्यमंत्री कुछ और कह रहे हैं. ऐसे में Government को स्पष्ट करने की जरूरत है. इस मुद्दे पर हमारी पार्टी Government के साथ खड़े रहने के लिए तैयार है. Chief Minister को ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए और पार्टी के बीच मतभेद अलग रखकर Maharashtra के हित के लिए काम करना चाहिए. अगर Chief Minister ऑल पार्टी मीटिंग बुलाते हैं तो हम पूरी ताकत से Government को मदद करना चाहते हैं.
उन्होंने शाहरुख खान को सम्मान मिलने को लेकर कहा कि रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ये देश के टैलेंटेड लोग हैं. मेरा मानना है कि देश में टैरिफ, प्राकृतिक आपदा, किसानों की दुर्दशा जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा की जरूरत है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश