जम्मू, 8 मई . पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू एयरपोर्ट पर हवाई हमले किए, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की.
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “जम्मू से बेहद परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं, जहां कथित तौर पर कुछ इलाकों में हवाई हमले हुए हैं. मेरी संवेदना जम्मू के लोगों के साथ है, खास तौर पर सीमा पर रहने वाले लोगों के साथ, जो एक बार फिर संघर्ष की भयावह अनिश्चितता में फंस गए हैं.”
उन्होंने लिखा, “इस नाजुक घड़ी में, मैं उनकी सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं सभी पक्षों से संयम बरतने और तत्काल तनाव कम करने की अपील करती हूं. पहले ही बहुत से लोगों की जान जा चुकी है, शांति को और अधिक दूर नहीं जाने देना चाहिए.”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किए गए पाकिस्तान के हवाई हमले को गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया और सायरन बजने लगे.
इससे पहले भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात (6-7 मई) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से कई बुधवार रात (7-8 मई) भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई, जिसे नाकाम कर दिया गया. जवाब में भारत ने टारगेटेड हमला करके पाक के कई एयर डिफेंस सिस्टम को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट भी कर दिया है.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
यहां महिलाएं मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर, पूरी दुनिया में मशहूर है इनकी खूबसूरती▫ ˠ
सिर में नहीं दिखेगा एक भी सफ़ेद बाल जो सरसों के तेल में मिलाकर लगा लिया ये पाउडर, बाल डाई करने के झंझट से परमानेंट छुटकारा!, “ ˛
अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान से तनाव कम कर वार्ता करने की अपील की
किडनी दान: एक किडनी पर जीवन जीने की प्रक्रिया और सावधानियाँ
उज्जैन में महिला ने पति और जेठ को गोली मारी, थाने में पहुंची पिस्टल के साथ