Mumbai , 9 अक्टूबर . टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर Actress पलक परस्वानी ने Thursday को social media पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने मन की बात प्रशंसकों को बताई.
Actress ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड रोहन के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और बताया कि कैसे उनकी डायरी की ख्वाहिशें सच हुईं. पलक ने अपने कैप्शन में लिखा कि कई साल पहले वह हर रात अपनी डायरी में रोहन के बारे में लिखती थीं और भगवान से सच्चे प्यार की दुआ मांगती थीं.
पलक ने बताया कि उन्हें कई बार लगा कि शायद कोई ऐसा इंसान नहीं है जो उनके प्यार को समझ सके. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और विश्वास रखा कि नियति कुछ खास प्लान कर रही है. फिर एक दिन, एक रेस्टोरेंट में उनकी मुलाकात रोहन से हुई. पास की टेबल पर बैठे रोहन से उनकी नजरें मिलीं, थोड़ी बात हुई, लेकिन इसके बाद दो महीने तक कोई संपर्क नहीं रहा. पलक को लगा कि शायद यह किस्मत का मजाक है.
लेकिन अचानक रोहन उनके इंस्टाग्राम पर नजर आए, और यहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. पलक ने लिखा कि इसके बाद मानो किस्मत ने कई संकेत दिए. दोनों की आध्यात्मिक सोच, घूमने का शौक और एक-दूसरे को प्रेरित करने की आदत इतनी मेल खाती थी कि यह रिश्ता जैसे ऊपर वाले ने बनाकर भेजा है.
तस्वीर में पलक सफेद गाउन और रोहन काले टक्सीडो में नजर आ रहे हैं, जहां रोहन उन्हें होटल की लॉबी में उठाकर ले जा रहे हैं. पलक ने बताया कि रोहन ने उन्हें हील्स पहनने में मदद की थी, जो उनकी जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों की झलक है.
पलक ने रोहन को अपना सुकून और हमेशा का साथी बताया. वह कहती हैं कि रोहन उनकी जरूरतों को समझते हैं और उनके परिवार को अपना मानते हैं.
पलक ने लिखा, “इंतजार लंबा था, लेकिन अगर रोहन जैसा प्यार है, तो हर पल की कीमत थी.” हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन रोहन के साथ हर दिन किसी खूबसूरत सपने जैसा है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम खान का मायावती पर बड़ा बयान, कर दी तारीफ, सपा में मची खलबली!
IPL 2026: 15 दिसंबर को हो सकता है ऑक्शन, खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर
Maharani Season 4: जाने किस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी'
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर में शेयरों की तेजी, 45 मिनट में बढ़े 2,754 करोड़
मजेदार जोक्स: सर, मेरा होमवर्क नहीं हुआ!