अयोध्या, 5 नवंबर . हिंदू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर यानी Wednesday को मनाई जा रही है. प्रयागराज, हरिद्वार, रायबरेली और कई धार्मिक स्थलों पर भक्त आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज के घाटों पर तो श्रद्धालुओं का तांता लगा ही हुआ है, स्नान के बाद भक्त हनुमान गढ़ी मंदिर में भी पहुंच रहे हैं और Police प्रशासन भक्तों पर पुष्प वर्षा कर रहा है.
कार्तिक पूर्णिमा पर हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन हुआ है. बाबा हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर तक लाइन लगी है और Police प्रशासन भक्तों को अलग-अलग कतारों के जरिए मंदिर के भीतर प्रवेश दे रहे हैं. भले ही मंदिर में भीड़ है, लेकिन भक्त लंबा इंतजार करने के साथ-साथ भगवान हनुमान के जयकारे भी लगा रहे हैं.
मंदिर में दर्शन करने के लिए आई महिला भक्त ने को बताया कि “भीड़ को देखते हुए Police-प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी है, सभी भक्तों को अच्छे से दर्शन कराया जा रहा है, भले ही भीड़ ज्यादा है लेकिन Police-प्रशासन ने सब संभाल रखा है और दर्शन के समय किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. सीएम योगी के नेतृत्व में मंदिर प्रशासन और Police प्रशासन मिलकर सब कुछ कर रहे हैं.”
एक अन्य महिला श्रद्धालु ने बताया कि दर्शन करके बहुत अच्छा लगा और दर्शन करने आए भक्तों पर फूलों की वर्षा भी की गई.
सुरक्षा में तैनात एक Police अधिकारी ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के लिए बहुत भीड़ आ रही है और इसलिए दर्शन के लिए दो रास्तों को खोला गया है. कोई अनहोनी न हो, उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है और दर्शन करने के बाद तुरंत भक्तों को मंदिर से बाहर की तरफ भेजा जा रहा है, जिससे बाकी श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें. सुबह लगातार 3 बजे ही भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और ऐसा शाम तक चलने वाला है.
बता दें कि अयोध्या के बाकी मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों की तरफ बढ़ रहे हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

कुर्क होने से बच गया खजुराहो एयरपोर्ट! स्थानीय निकाय महज 45 लाख के लिए हवाई अड्डा की करने वाली थी कुर्की...

सिंध के पहाड़ों में सुरंगे क्यों बना रहा पाकिस्तान, परमाणु परीक्षण की तैयारी तो नहीं... IAEA से जांच की मांग

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप को बड़ा झटका

भाविना पटेल: पैरा टेबल टेनिस में देश को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी




