बीजिंग, 9 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मॉस्को स्थित क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हस्ताक्षर और सहयोग दस्तावेज के आदान-प्रदान समारोह में भाग लिया.
दोनों देशों के नेताओं की उपस्थिति में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग के उप प्रमुख और चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने चीनी राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन की ओर से रूसी सांस्कृतिक मंत्री ओल्गा बोरिसोव्ना ल्यूबिमोवा के साथ सहयोग दस्तावेज का आदान-प्रदान किया.
इसके अनुसार, चीनी राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन और रूसी सांस्कृतिक मंत्रालय वर्ष 2030 से पहले फिल्मों का सह-निर्माण करेंगे.
दस्तावेज में फिल्म के सह-निर्माण की परियोजना बढ़ाने, एक-दूसरे की फिल्मों का आयात करने, एक-दूसरे के यहां फिल्म समारोह आयोजित करने, फिल्म फाइल की संयुक्त सुरक्षा और उपयोग करने और यूरेशियन फिल्म पुरस्कार में भाग लेने आदि की योजना बनाई गई.
इसका उद्देश्य फिल्म के जरिए दोनों सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान व आपसी सीख बढ़ाने के साथ नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी के उच्च स्तरीय विकास बनाए रखने में योगदान देना है.
उधर, चीन-रूस सांस्कृतिक सहयोग समिति की फिल्म सहयोग उपसमिति का 18वां सम्मेलन 7 मई को रूसी राष्ट्रीय फिल्म अकादमी में आयोजित हुआ.
सम्मेलन में पिछले साल से फिल्म में चीन और रूस के बीच सहयोग की उपलब्धियों का सारांश किया गया. उपस्थित लोगों ने फिल्म बनाने और वितरण करने में दोनों देशों के बीच सहयोग की प्रशंसा की.
इस मौके पर चीनी राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन के उप प्रमुख माओ यू ने कहा कि पिछले एक साल में दोनों पक्षों के समान प्रयास में चीन और रूस के बीच फिल्म आदान-प्रदान व सहयोग में नई प्रगति मिली. इससे चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी के विकास में योगदान किया गया.
वहीं, रूस के उप सांस्कृतिक मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में रूस और चीन के बीच फिल्म सहयोग बढ़ रहा है. विशेषकर इस साल से दोनों देशों के फिल्म अधिकारियों ने कई बार आमने-सामने मुलाकात की. इससे और व्यापक सहयोग के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ है. आशा है कि इस साल और अधिक फिल्में एक-दूसरे के देशों में रिलीज होंगी.
सम्मेलन में वर्ष 2025 से 2026 तक फिल्म सहयोग उपसमिति की कार्य योजना पारित की गई. दोनों पक्षों ने सहमति कायम की कि फिल्म सहयोग उप समिति का 19वां सम्मेलन वर्ष 2026 में चीन में आयोजित होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
अमृतसर, पठानकोट और श्रीनगर में भी एक के बाद एक कई धमाके, जम्मू और पुंछ में स्थिति तनावपूर्ण
Pakistan Economy: टूट गई है पाकिस्तान की कमर... कोई नहीं है साथ, असीम मुनीर कैसे बना मुल्क का सबसे बड़ा विलेन?
मोटी बीवियों के पति रहते हैं ज्यादा खुश. वज़ह जानकर चौंक जायेंगे आप ˠ
गधे का आईने में खुद को देखना बना मजेदार वीडियो
इस मदर्स डे पर मां के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड, एक अनमोल तोहफा जो मुसीबत में आएगा काम