मुंबई, 14 मई . बॉलीवुड की अदाकारा जरीन खान बुधवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से की थी. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उनका ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ उनके शरीर का नहीं, बल्कि उनके मन और सोच का भी बदलाव था. पहले उन्हें अपने वजन और लुक्स को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद पर काम करना शुरू किया. इस सफर में योग ने उनकी काफी मदद की.
उन्होंने योग करना शुरू किया, तो उन्हें अपने अंदर एक नई शांति और आत्मविश्वास महसूस होने लगा. योग के अलग-अलग आसनों ने उनके शरीर को ताकत दी, वहीं ध्यान और प्राणायाम ने उनके मन को शांत किया. जरीन अपने इंस्टाग्राम पर प्राणायाम और योग करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. आज हम उनके योग के वीडियो की बात करेंगे, साथ ही उस आसन से होने वाले फायदे भी बताएंगे.
जरीन ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह कई तरह के योगासन करती नजर आईं.
पहली तस्वीर में वह चक्रासन करती दिखीं. इस आसन को व्हील पोज भी कहा जाता है. यह शरीर को लचीला बनाता है, रीढ़ को मजबूत करता है, पाचन में मदद करता है और तनाव कम करता है.
दूसरी तस्वीर में वह धनुरासन करती नजर आईं. इस आसन को बो पोज के तौर पर भी जाना जाता है. इस आसन से न सिर्फ पेट और जांघों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, बल्कि तनाव कम होता है. रीढ़ की हड्डी की मजबूती बढ़ती है और शरीर लचीला बनता है.
तीसरी तस्वीर में वह सूर्य नमस्कार कर रही हैं. इस योग को करने से मन को शांति मिलती है, ऊर्जा बढ़ती है, पाचन क्रिया में सुधार होता है समेत कई फायदे होते हैं.
अन्य तस्वीर में वह पार्श्व फलकासन करती भी नजर आईं. इस आसन से शरीर की ऊर्जा बढ़ती है. इससे माइग्रेन के साथ-साथ ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या भी दूर हो सकती है. एकाग्रता की शक्ति भी बढ़ती है.
–
पीके/केआर
You may also like
Jat Movie Success : जाट की कामयाबी सेलिब्रेट कर रहे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ डलहौजी में रोमांटिक वेकेशन
क्या आपको मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा? 20वीं किस्त से पहले ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
सिर्फ 2 हफ्ते में 5 किलो वजन बढ़ाना है, तो खाओ यह सस्ती चीज
विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं : एंडरसन
एम्बुलेंस में बेच रहे थे चिट्टा, दो आरोपी धरे गए