भराड़ीसैंण, 21 अगस्त . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी अक्सर जनता के बीच घूमते, फिरते और मिलते हुए नजर आते हैं. इसका एक और उदाहरण Thursday को देखा गया, जब Chief Minister धामी भराड़ीसैंण में एक दुकान पर खुद चाय बनाने लगे. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने दुकान पर मौजूद लोगों को अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाई.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी Thursday को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. रास्ते में उन्हें चंद्र सिंह नेगी की एक चाय की दुकान मिली, जिसे देखकर वह वहां रुक गए. तस्वीरों में पुष्कर सिंह धामी को चाय बनाते हुए और लोगों से मुलाकात करते हुए देखा गया.
उत्तराखंड सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर स्वयं चाय बनाकर वहां मौजूद लोगों को दी.”
सीएम धामी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, “Thursday को सुबह भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया. इस दौरान उपस्थित स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार की ओर से संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया.”
उन्होंने आगे लिखा, “Friday को विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है. गैरसैंण सिर्फ हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है. यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है.”
गौरतलब है कि गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. Wednesday को उत्तराखंड विधानसभा ने एक अहम बिल, “उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक- 2025” को पास किया. विधेयक के लागू होने के साथ ही मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम और गैर-सरकारी अरबी व फारसी मदरसा मान्यता नियम 1 जुलाई 2026 से समाप्त हो जाएंगे. अब सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों के शैक्षिक संस्थानों को भी पारदर्शी मान्यता प्राप्त होगी.
–
डीसीएच/
You may also like
2026 Volkswagen Tera SUV : स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
Hyundai Venue EV 2026 : इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, यकीन करना मुश्किल
Manoj Tiwary On Shreyas Iyer: थम नहीं रहा श्रेयस अय्यर को लेकर बवाल, अब इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा बम!
चुराए हुए वोट से बनी सरकार क्या करेगी सेवा?' राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा वार
जीवन में दुर्घटनाएं... डरकर रुकना नहीं है, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया पिता से मिली सीख का जिक्र