अमृतसर, 5 अगस्त . पंजाब सरकार के ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ अभियान के तहत अमृतसर पुलिस ने एक नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. अमृतसर के गुरु की वडाली इलाके में दो सगे भाइयों के घर को गिरा दिया गया, जो नशे के अवैध कारोबार में लिप्त थे.
ड्रग तस्कर राम सिंह उर्फ लड्डू की संपत्ति पर नगर निगम की ओर से बुलडोजर चलाया गया. राम सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं और उसे लुधियाना व थाना छेहरटा में दर्ज मामलों में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. वहीं, उसके भाई गुरप्रीत सिंह के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है और वह फिलहाल फरार है.
इस कार्रवाई के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत गुरु की वडाली में राम सिंह उर्फ लड्डू और उसके भाई गुरप्रीत सिंह की अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति गिराने आए हैं.
डीसीपी आलम विजय सिंह ने कहा कि पुलिस और नगर निगम को सूचना मिली थी कि राम सिंह और उसके परिवार ने ड्रग मनी से अवैध संपत्ति खड़ी की थी. पुलिस ने बताया कि 2019 से राम सिंह के खिलाफ केस चल रहे हैं, लेकिन वह अभी तक फरार है और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी या इससे जुड़ी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह मुहिम भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी.
अमृतसर पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशा तस्करी के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे. स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की है कि नशा तस्करी के बड़े सरगनाओं को भी पकड़ा जाए.
पंजाब सरकार ने नशाखोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस तरह की कार्रवाइयों को तेज करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अभियान में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें.
–
एकेएस/एबीएम
The post पंजाब: अमृतसर में नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर appeared first on indias news.
You may also like
'भारतजेन' एआई जून 2026 तक सभी 22 अनुसूचित भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट : डॉ. जितेंद्र सिंह
इतिहास में 7 अगस्त : दुनिया को मिला पहला ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर, नाम 'हार्वर्ड मार्क-वन'
बालों के झड़ने से लेकर त्वचा में झुर्रियों तक, विटामिन 'ई' की कमी के हो सकते हैं ये संकेत
तमिलनाडु सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 'उंगलुदन स्टालिन योजना' पर मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को किया रद्द
job news 2025: क्लर्क के पदों पर भर्ती, आप भी इस तारीख तक कर दें आवेदन