Patna, 7 नवंबर . लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने दावा किया है कि बिहार में भी वोट चोरी हुई. लोजपा(रामविलास) सांसद ने कहा कि राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो कोर्ट जाएं, दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा.
बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इसके बाद राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि India के मेरे युवा और जेन-जी साथियों, मैंने सबूतों के साथ साबित किया था कि कैसे Haryana में वोट चोरी के ज़रिए Government चोरी की गई, और एक पूरे राज्य का जनमत छीन लिया गया. कुछ दिनों पहले बिहार में मैंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी की थी, ताकि जनता को एसआईआर के माध्यम से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी के बारे में जागरूक किया जा सके. आज, बिहार के कोने-कोने से आ रही खबरें और वीडियो वोट चोरी के सबूतों की कड़ी को और मजबूत कर रहे हैं.
लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर प्रसन्नता जताई. मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी के एक पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत सारे आरोप लगाते हैं, लेकिन उनके पास आरोपों का ठोस आधार नहीं होता. जिसके पास सबूत होता है, वह कोर्ट जाता है. प्रेस के सामने बात रखने से कुछ नहीं होगा, अदालत जाना चाहिए. सिर्फ दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा.
पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा कि महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने सुनिश्चित किया कि भ्रष्टाचार और जंगलराज वाली Government वापस न आए. विकास की गति और वर्तमान में लोगों को लाभान्वित करने वाली जनकल्याणकारी पहलें जारी रहनी चाहिए. विकास की रफ्तार कायम रहनी चाहिए.
राजद विधायक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हार की हताशा साफ तौर पर देखने को मिल रही है. अब उनकी जुबान से यह दिख रहा है. भाई वीरेंद्र की संस्कृति इतिहास हार की हताशा में दिख रहा है. जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कहीं से उचित नहीं है. राजद हार की ओर बढ़ रही है, इसलिए वे इस स्तर पर आए हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि बिहार से फैक्ट्रियां चली गईं. रोजगार के लिए युवा पलायन करने लगे, इसमें कांग्रेस का हाथ रहा है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एकता पदयात्रा में शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु, फरीदाबाद वालों के लिए जरूरी अपडेट?

मैं सत्य की खोज में निकला हूं, विश्व शांति की चाहत... कुशीनगर में पकड़ाया संदिग्ध युवक, बयान पर पुलिस हैरान

NEET मेंˈ शानदार नंबर लाई, बनने वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी﹒

छत्तीसगढ़ में आठ लाख रुपए के इनामी दो माओवादियों समेत सात ने किया आत्मसमर्पण

आईएफएफआई 2025 : 50 साल के सिनेमाई सफर पर रजनीकांत को किया जाएगा सम्मानित




