कोलकाता, 12 मई . कोलकाता के नाखुदा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद शफीक कासमी ने भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डे तबाह करने को बड़ी उपलब्धि बताई है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचाया है. पाकिस्तान में स्थित आतंकियों को मारकर उनके अड्डे को तबाह कर दिया गया. यह हमारे और देश के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा करने लायक नहीं है. यह एक तरफ सीजफायर की बात मानता है, वहीं दूसरी तरफ वह सीजफायर का उल्लंघन भी करता है. सीजफायर के कुछ घंटे बाद ही उसने मिसाइल से भारत पर हमले किए हैं. हालांकि अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में शांति है.
नाखुदा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद शफीक कासमी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर चोट करके सफलतापूर्वक लौट आना हमारे सैनिकों की एक बहुत बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक हालात भी ठीक नहीं हैं. बलूचों ने कई बार पाकिस्तान पर हमला किया है. बलूच अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं.
पाकिस्तान के मस्जिद और मदरसे तबाह किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना की बात माननी चाहिए. पाकिस्तान क्या बोल रहा है, उस पर विश्वास करने लायक नहीं है. पाकिस्तान का दोहरा चरित्र है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है. हमारे देश की ताकत का उसे इसका अंजाम दिखा दिया है. भारत की सेना की उपलब्धि पर राजनीतिक दल सवाल उठाते रहते हैं. राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं, वह उनका मामला है. अगर हमारी सेना ने अच्छा काम किया है तो सेना की हिम्मत बढ़ानी चाहिए. हमें खुशी है इस बात की कि हमारी सेना ने अच्छा काम किया है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार उपस्थिति
₹33,92,91,60,000 का तोहफा… डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाला है सबसे महंगा गिफ्ट! कौन लुटा रहा इतना पैसा….
जम्मू में फिर ड्रोन हमलाः भारत ने मार गिराएः 5 से 7 धमाके, फिर ब्लैकआउट लागू-जाना ताजा अपडेट….
शराब पीने की आदत: हैवी ड्रिंकिंग के प्रभाव और सीमाएं