हैदराबाद, 23 अप्रैल . ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ऐसा बैकफुट पर धकेला कि टीम संभल नहीं पाई और मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया. बोल्ट ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा जबकि चाहर ने ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 41 ओवर में चार विकेट पर 13 रन कर दिया. ट्रेविस हेड का खाता नहीं खुला जबकि अभिषेक शर्मा आठ, ईशान किशन एक और नीतीश दो रन बनाकर आउट हुए.
अनिकेत वर्मा 12 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 35 के स्कोर पर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन ने इसके बाद शानदार पारी खेलते हुए हैदराबाद को संभालने का काम शुरू किया. क्लासेन ने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन की बड़ी साझेदारी की. क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया.
अभिनव आखिरी ओवर में आउट हुए. अभिनव को आउट करने के बाद बोल्ट ने आखिरी गेंद पर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी निपटाकर अपने चार विकेट पूरे किये. बोल्ट ने शीर्ष क्रम में दो और आखिर में दो विकेट निकालकर चार ओवर में 26 रन पर चार विकेट लिए. चाहर ने चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट निकाले जबकि हार्दिक और बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किसी तरह से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, जिसमें मदद क्लासेन ने अर्धशतक और अभिनव मनोहर ने उनका साथ देकर की . 13 रन पर ही 4 विकेट और 35 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स का इस मैच में आगे का सफर बहुत चुनौतीपूर्ण रहा. पावरप्ले में दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने इस विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम को कोई मौका ही नहीं दिया था. वह तो क्लासेन क्रीज पर खड़े रहे वरना सनराइजर्स की मुश्किलें और बढ़ सकती थी. खैर, सनराइजर्स हैदराबाद किसी तरह से 143 रनों तक पहुंच गई है.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल 2025: मुंबई ने हैदराबाद पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की
कंडोम से सीवर हो गया चोक, पीजी में रहने वाले लड़कों पर फूटा गुस्सा ♩
रोते बिलखते परिवार के बीच जयपुर पहुंचा नीरज का पार्थिव देह, रुला देगी पहलगाम हमले की ये कहानी!
फिल्म 'लव एंड वॉर' की रिलीज में कोई देरी नहीं, रिपोर्ट्स निराधार
रिटायर्ड मेजर जनरल शम्मी सभरवाल का दावा, 'पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को मिला चीन का साथ'