हरदोई, 6 मई . उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को एक बेटे ने सो रहे अपने पिता को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हत्या की सनसनीखेज वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है.
क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा गांव का यह मामला है. यहां एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर मुआयना कर रही है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
इसके अलावा, अभियुक्त राहुल को हिरासत में लिया गया है.
भतीजे कैलाश ने बताया कि हमारे चाचा महावीर और राहुल के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. गांव में मृतक ने अपनी जमीन बेच दी थी. बेटा रोक रहा था, लेकिन पिता नहीं माने. इसी कारण बेटे ने रात में शराब के नशे में पिता को मौत के घाट उतार दिया.
मामले की जानकारी पाकर मृतक के छोटे भाई ने बेनीगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया है.
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि राहुल नशे का आदी था. दोनों के बीच अक्सर घर में झगड़ा हुआ करता था. राहुल ने पास पड़ी ईंट उठाकर महावीर का सिर कुचल दिया और मौके पर ही महावीर की मौत हो गई.
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
–
विकेटी/एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने फिर से अचानक की पीएम Modi से मुलाकात
हिमाचल में ढांचागत विकास को सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए केंद्र से मिली 3,345 करोड़ की मदद
मध्य प्रदेश के पांच शहरों में बुधवार को होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
जींद: परिवार गया था बेटे की बारात लेकर,पीछे से मां की हत्या
नशा तस्करी का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, 46 लाख की अवैध संपत्ति जब्त