New Delhi, 28 अगस्त . बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi पर ऐसी टिप्पणी की गई, जिससे भाजपा से लेकर सहयोगी दलों के नेता आक्रोशित हो गए. उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से लेकर Union Minister चिराग पासवान ने टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस और आरजेडी के मंच से Prime Minister Narendra Modi के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है. इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ Prime Minister का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है. याद रहे, एक साधारण मां ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं. बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी.”
महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में Prime Minister मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो चुका है और जब दिमाग चोरी हो जाता है तो लोग इस प्रकार की बातें करते हैं. आप राष्ट्रीय नेता कहलाते हो और इतनी ओछी बातें करते हो, आपको राष्ट्रीय नेता कहलाने का क्या अधिकार है? मुझे लगता है जब किसी का दिमाग चोरी हो जाता है तो उसे इग्नोर कर देना चाहिए.”
Union Minister चिराग पासवान ने कहा, “जिस भाषा का इस्तेमाल ये लोग करते हैं. राजनीति में मतभेद होंगे ही और वो स्वाभाविक है और भारत जैसे लोकतंत्र में जहां पर इतनी विविधताएं हैं और इतने राजनीतिक दल हैं. हर किसी का अपना पक्ष और मत होगा. मैंने हमेशा कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन करना होगा. आप तीखा से तीखा वार आप मर्यादित शब्दों में कर सकते हैं. लेकिन, इस तरीके से टिप्पणी करना, ये कोई स्वीकार नहीं कर सकता है. इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है. कांग्रेस पार्टी के रहते हुए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि राजद जैसी पार्टी की वजह से ही 90 के दशक से बिहार जो बदनाम हुआ है, आज तक हम अपने खोए हुए गौरव-स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं. यही बोलचाल और कार्यशैली की वजह से राजद जैसी पार्टियों ने 90 के दशक में बिहार को बदनाम करने का काम किया. ये इनके कार्यकर्ता हैं, जो अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
–
एसके/एबीएम
You may also like
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म`
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय`
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे