New Delhi, 21 सितंबर . Pakistan के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एशिया कप 2025 में India के खिलाफ मिली करारी हार के बाद Pakistanी टीम की आलोचना की है. कनेरिया के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ते हैं.
दानिश कनेरिया ने यह टिप्पणी भारत-Pakistan के बीच ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद की है, जिस मैच में Pakistan को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
दानिश कनेरिया ने से कहा, “Pakistan क्रिकेट इस समय दयनीय स्थिति में है. ऐसा अक्सर होता है. जब कोई समस्या (हाथ मिलाने में आनाकानी) होती है, तो जिम्मेदारी लेने के बजाय, वे दूसरों पर दोष मढ़ते रहते हैं.”
इसके साथ ही दानिश कनेरिया ने Pakistan के क्रिकेट अधिकारियों से जवाबदेही तय करने का अनुरोध किया है.
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, “Pakistan के चयनकर्ताओं को 22 करोड़ लोगों में से टीम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आपने कौन-सी टीम चुनी? आपने कौन-से कोचिंग पद दिए? आपकी खेल योजना, रणनीति और दृष्टिकोण क्या था?”
कनेरिया ने स्वीकारा है कि भारत-Pakistan के बीच स्पष्ट तौर पर अंतर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, “Pakistan उम्मीद के मुताबिक एशिया कप में अच्छा नहीं खेल रहा, जबकि India एक शीर्ष स्तरीय टीम है. पिछले मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि Pakistan की टीम India से बेहतर नहीं है.”
कनेरिया ने India के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले के बाद ‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर कहा, “हाथ मिलाने की घटना ने काफी हंगामा मचाया था. अगर Pakistan इसी तरह आगे बढ़ता रहा और क्रिकेट पर ध्यान नहीं दिया, तो टीम और भी पतन की ओर बढ़ेगी.”
कनेरिया के अनुसार, अगर Pakistan सर्वश्रेष्ठ टीमों से मुकाबला करना चाहता है, तो उसे एक स्पष्ट रणनीति, उचित योजना और मजबूत क्रियान्वयन की जरूरत है.
–
आरएसजी
You may also like
यश की अगली फिल्म होगी साइंस-फिक्शन थ्रिलर? तमिल डायरेक्टर पीएस मिथ्रन संग चल रही बात, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के भूगोल वाले बयान पर बोली पाकिस्तान की सेना
देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले` दबाया मामला, बेटी की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात
कानपुर में मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बीमार, फूड पॉइजनिंग की आशंका
तेजी से घटाना हो वजन या रखना हो डाइजेशन मजबूत, योगा एक्सपर्ट ने बताया एक आसान, मोम के जैसे पिघलेगी चर्बी