नोएडा, 1 अक्टूबर . आगामी हिंदू त्योहारों रामनवमी और विजयादशमी (दशहरा) को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद Police अलर्ट मोड में नजर आ रही है. Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सेंट्रल नोएडा के Police उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बीती रात थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में Police बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी की अगुवाई में Police टीम ने इलाके के प्रमुख मंदिरों, बाजारों व व्यस्त सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद Police अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध वाहन अथवा व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल रोककर उनकी तलाशी व सत्यापन किया जाए. उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पीसीआर एवं पीआरवी वाहन लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहें तथा गश्त के दौरान नागरिकों से संवाद भी स्थापित करें, ताकि लोगों में Police के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो. संवेदनशील इलाकों में Police उपस्थिति को और अधिक सघन रखने के भी निर्देश दिए गए.
डीसीपी ने कहा कि त्यौहारों के दौरान नागरिक बिना किसी भय के अपने धार्मिक कार्यक्रम पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ मना सकें, यह Police की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके लिए बीट प्रभारियों को पहले से ही क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों एवं मंदिर समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है.
त्यौहारों से पहले की गई इस मुस्तैदी से Police ये साफ करना चाहती है कि गौतमबुद्धनगर Police किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और शहरवासियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है.
–
पीकेटी/एसके
You may also like
RG Kar Murder Case: एक साल बाद भी नहीं मिला इंसाफ, मां ने लिया 'दुर्गा विहीन' मंच से संकल्प
प्रधानमंत्री लोक प्रशासन पुरस्कार 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं` इन 5 बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
एलन मस्क ने बनाया नया रिकॉर्ड, संपत्ति पहुंची आधा ट्रिलियन USD
UPPSC PCS 2025: Admit Cards Released for Prelims Exam