मोतिहारी, 12 अक्टूबर . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. Chief Minister नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया.
Chief Minister नीतीश कुमार ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके हादसे पर दुख प्रकट किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Chief Minister ने लिखा, “पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी में हुए नाव हादसे में 3 लोगों की मृत्यु दुःखद. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.”
पूरी घटना जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला की है. Saturday को कई ग्रामीण अपने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए सिकरहना नदी पार कर दूसरे गांव गए थे. शाम को सभी लोग चारा लेकर नाव पर सवार होकर नदी पारकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पलट गई.
नाव में सवार लोग अचानक पानी में समा गए. इस हादसे के बाद 11 लोग तैरकर सुरक्षित वापस लौट आए. एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीन शव को नदी से बाहर निकाला गया.
इस हादसे में कैलाश सहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बाबूलाल सहनी (45) और मुकेश सहनी (26) के शव Sunday को एनडीआरएफ की मदद से बरामद किए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
जिला आपदा के उप समाहर्ता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि नियम के मुताबिक मृतकों के परिजनों को Governmentी सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
इसराइल से रिहा हुए फ़लस्तीनी क़ैदियों के स्वागत में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें
केरल के नेता प्रतिपक्ष बोले, 'सबरीमाला स्वर्ण घोटाले पर कांग्रेस सही थी'
सगाई के बाद बदला अंशुला कपूर का नजरिया, अब कमियों पर नहीं खुशियों पर जाता है ध्यान
नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी : दो वर्ष से लापता नेत्रहीन बालक सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया
विकसित भारत के अग्रदूत बनें युवक मंगल दल : योगी आदित्यनाथ