लखनऊ, 28 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने प्रतापगढ़ में कहा कि जातिवाद और वैमनस्य फैलाकर समाज को बांटने वालों के मंसूबे सफल नहीं होने दिए जाएंगे. भाजपा कार्यकर्ता विपक्ष के फैलाए झूठ को जड़ से समाप्त करेंगे और राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ेंगे.
उन्होंने विश्वास जताया कि संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर 2027 में प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. प्रतापगढ़ के जिला कार्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विपक्ष समाज में झूठ और भ्रम फैलाने की साजिश कर रहा है. जाति और वर्ग के नाम पर वैमनस्यता फैलाना विपक्ष की पुरानी रणनीति रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्ष के फैलाए झूठ का मुकाबला करते हुए लोगों के बीच जाकर राष्ट्रवाद और विकास के वास्तविक एजेंडे को प्रस्तुत करना है. भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व और सम्मान अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है. केंद्र सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के मंत्रियों की संख्या ऐतिहासिक है और भाजपा संगठन में भी इस वर्ग को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृतियों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है.
धर्मपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के रहते अनुसूचित जाति वर्ग को आरक्षण का अधिकार नहीं था, लेकिन मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 समाप्त कर इस ऐतिहासिक अन्याय को भी समाप्त किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा ने हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग का छल किया है और आज भी भ्रम फैलाकर उनका शोषण करने का प्रयास कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का इतिहास अनुसूचित जाति वर्ग के अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति से भरा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे अनुसूचित जाति समाज के बीच जाकर इन दलों की सच्चाई को उजागर करें और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं.
प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि जहां सपा शासनकाल में माफिया, गुंडे और शोहदों को संरक्षण प्राप्त था, वहीं आज भाजपा सरकार ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर कानून का राज स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई विकास एजेंडा नहीं है. वे केवल झूठ और अफवाहों के सहारे राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता विपक्ष के हर षड्यंत्र को विफल कर आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान धर्मपाल सिंह ने प्रतापगढ़ जिले के पार्टी पदाधिकारियों से भी संवाद किया तथा पूर्व, निवर्तमान और वर्तमान मंडल अध्यक्षों की बैठक लेकर संगठनात्मक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की.
–
विकेटी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
आचार्य चाणक्य: आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां, जिंदगी हो जाएगी तबाह ⤙
पति-पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के टिप्स ⤙
गणेशजी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं? दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी. एक दुष्ट राक्षस से है संबंध ⤙
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं आपके घर में है वास्तुदोष, तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ⤙
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन योजना: जानें पात्रता और प्रक्रिया