मनीला/हनोई, 6 नवंबर . फिलीपींस में भारी तबाही मचाने के बाद तूफान कलमेगी वियतनाम की ओर पूरी ताकत से बढ़ रहा है. वियतनाम के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लैंडफॉल के समय हवा की रफ्तार150–166 किमी प्रति घंटा के आसपास रहने का अनुमान है.
फिलीपींस के ऑफिस ऑफ सिविल डिफेंस (ओसीडी) ने मृतकों का आंकड़ा पेश किया. उनके मुताबिक 114 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 71 मौतें सेबू प्रांत में हुई हैं.आपदा एजेंसी ने Thursday को बताया कि 127 लोग अभी भी लापता हैं. यह तूफान, जिसने देश के सेंट्रल इलाकों में तबाही मचाई थी, वियतनाम की ओर बढ़ते हुए फिर से ताकतवर हो गया है.
वियतनाम के मीडिया ग्रुप वीई एक्सप्रेस ने जानकारी के आधार पर बताया कि Thursday दोपहर को इसका लैंडफॉल होगा. नेशनल सेंटर फॉर हाइड्रो-मेटियोरोलॉजिकल फोरकास्टिंग (एनसीएचएमएफ) ने बताया कि Thursday सुबह 9 बजे, तूफान का सेंटर जिया लाई प्रांत के क्वी न्होन वार्ड से लगभग 290 किमी दूर था, जिसमें हवा की अधिकतम रफ्तार 167–183 किमी प्रति घंटा थी, और यह 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था.
शाम 4 बजे तक, सेंटर क्वी न्होन से 120 किमी पूर्व में होगा, और हवा की रफ्तार150–166 किमी प्रति घंटा के आसपास रहेगी.
इसकी भयावहता को देखते हुए वियतनाम के जिया लाई प्रांत में, दोपहर तक लगभग 3,50,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया. अधिकारियों ने भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी थी, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है और खेती-बाड़ी का काम रुक सकता है.
अधिकारी बचाव अभियान और रिकवरी के कामों में मदद के लिए हजारों सैनिकों को जुटा रहे थे.
वियतनाम के एविएशन अधिकारियों ने कहा कि दा नांग में इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत आठ एयरपोर्ट के ऑपरेशन पर असर पड़ने की आशंका है.
एयरलाइंस और लोकल अधिकारियों से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तूफान की प्रगति पर बारीकी से नजर रखने का आग्रह किया गया है.
कलमेगी इस साल फिलीपींस में आने वाला 20वां तूफान रहा. इससे तबाही उत्तरी सेबू में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप के ठीक एक महीने बाद हुई है, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे.
इस बीच, फिलीपींस के President फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने Thursday को तूफान (स्थानीय तौर पर टिनो) से हुई तबाही के बाद और एक और गंभीर मौसम की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी.
द मनीला टाइम्स न्यूज के मुताबिक मार्कोस ने यह घोषणा क्विजोन सिटी के कैंप अगुइनाल्डो में नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के हेडक्वार्टर में एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद की.
उन्होंने कहा, “टिनो से प्रभावित होने वाले समस्या वाले इलाकों के दायरे को देखते हुए, एनडीआरआरएमसी की ओर से एक प्रस्ताव आया जिसे मैंने मंजूरी दे दी कि हम राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे क्योंकि इसमें 10-12 क्षेत्र शामिल हैं. जब इतने सारे क्षेत्र प्रभावित होते हैं और दायरा इतना बड़ा होता है तो यह एक राष्ट्रीय आपदा मानी जाती है.”
फिलीपींस के सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत सेबू में, जैसे-जैसे बाढ़ का पानी कम हुआ, तबाही का मंजर साफ होता गया, जिसमें टूटे-फूटे घर, पलटी हुई गाड़ियां और मलबे से भरी सड़कें दिखाई दे रही थीं.
Tuesday को कलमेगी तूफान आने से पहले फिलीपींस में 200,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था.
कुछ लोग वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर तबाह हो गए हैं, जबकि कुछ लोगों ने मुश्किल सफाई का काम शुरू कर दिया है, वे अपने घरों और सड़कों से कीचड़ हटा रहे हैं.
सिविल डिफेंस के एक सीनियर अधिकारी ने डीजेडबीबी रेडियो को बताया, “अब चुनौती मलबा हटाने की है; इसे तुरंत साफ करने की जरूरत है. यह लापता लोगों का पता लगाने के लिए जरूरी है, बल्कि राहत कार्य समय पर जरूरतमंद तक पहुंचे इसके लिए भी जरूरी है.”
–
केआर/
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




