अगली ख़बर
Newszop

55,000 अपराधियों को जेल भेजा जाना सुशासन का सबूत : केसी त्यागी

Send Push

New Delhi, 1 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एनडीए Government के सुशासन मॉडल का बचाव करते हुए कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार एनडीए के Chief Minister बने थे, तब सामाजिक तत्वों से जुड़े दो लाख से ज्यादा मामले लंबित थे.

केसी त्यागी ने कहा कि जब नीतीश कुमार को बिहार की जिम्मेदारी मिली तब, अपराधी खुलेआम घूम रहे थे. हमने विशेष अदालतें बनाईं और 55,000 लोगों को दोषसिद्धि के बाद जेल भेजा. यह हमारे सुशासन का नतीजा था.

केसी त्यागी का बयान उस वक्त आया है, जब हाल में एनडीए ने बिहार चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया. दूसरी ओर मोकामा में हत्याकांड को लेकर विपक्षी दल नीतीश Government से सवाल पूछ रही है.

से बातचीत के दौरान जदयू नेता ने राजद सांसद मनोझ झा के उस पत्र पर पलटवार किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आचार संहिता के बावजूद महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं. इस पर केसी त्यागी ने कहा कि बिहार Government एक संवेदनशील और कानून का सम्मान करने वाली Government है. मनोज झा का बयान राजनीति से प्रेरित है.

उन्होंने मोकामा हत्याकांड पर विपक्षी नेताओं की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि बिहार की एनडीए Government कानून का राज स्थापित करती रही है, जिसमें अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. अपराधी चाहे कोई भी हो, कानून अपना काम करेगा.

BJP MP द्वारा दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने के प्रस्ताव पर केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे फैसले सर्वसम्मति से लिए जाएं तो अच्छी बात होगी. इंद्रप्रस्थ नाम बुरा नहीं है.

बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Friday को एनडीए ने संकल्प पत्र जारी किया था.

एनडीए में शामिल Political दलों ने दावा किया है कि एनडीए का संकल्प पत्र पीएम मोदी के बिहार से गहरे लगाव और विकास के संकल्प का प्रतीक है.

डीकेएम/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें